अम्बिकापुर, फरवरी 2024/बच्चों को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था से परिचित कराने एवं उनमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का आयोजन आयुक्त सरगुजा संभाग श्री जीआर चुरेंद्र एवं संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग श्री हेमंत उपाध्याय के मार्गदर्शन में कॉलेज ऑडिटोरियम अंबिकापुर में किया गया। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुहे रहे।
युवा संसद कार्यक्रम एक सार्वजनिक नीति है, यह युवाओं को अपनी बात कहने नीति निर्देशन में भाग लेने और देश के विकास के एजेंडे पर खुलकर बोलने का मंच देता है। यह युवाओं को संगठित तरीके से अभिव्यक्त करने को प्रोत्साहित करता है और उन्हें भविष्य के होनहार नेताओं के रूप में उभरने में सक्षम बनाता है। उक्ताशय का विचार जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुहे ने संभाग स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम के स्वागत उद्धबोधन में कही।
संभाग स्तरीय इस कार्यक्रम में संभाग के सभी 6 जिले सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर एवं मनेन्द्रगढ़ ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजूषा भगत, पार्षद, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर रही और कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद श्री मधुसूदन शुक्ला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद श्री आलोक दुबे एवं श्री विश्व विजय सिंह तोमर रहे।
युवा संसद के कार्यक्रम का संचालन श्री अक्षय रंजन वर्मा और श्रीमती मिताली गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रस्तुति के अनुसार कोरिया जिला विजेता घोषित किया गया और सरगुजा जिला उपविजेता बना। उत्कृष्ट स्पीकर कुमारी राबिया बसरी और तेजस बत्रा सूरजपुर, उत्कृष्ट मंत्री पंचदेव पांडे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्ती कला बलरामपुर, उत्कृष्ट प्रश्नकर्ता कुमारी श्रद्धा भाई, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर, उत्कृष्ट विपक्ष कुमारी शिरीन अंसारी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़, उत्कृष्ट वक्ता विपक्ष कुमारी खुशी विश्वकर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर एवं उत्कृष्ट नेता प्रतिपक्ष कुमारी अमृत यादव सासाकी आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर को घोषित किया गया।
इस मौके पर संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग अंबिकापुर कार्यालय के श्री योगेंद्र तिवारी, कार्यक्रम निरीक्षक, श्री प्रवीण कुमार सिन्हा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री उपेंद्र पांडे श्री राकेश सिंह एवं अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सेसहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश सिंह, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री भरत लाल अग्रवाल एवं श्री रविशंकर पांडे श्री अशोक सिन्हा सहायक संचालक शिक्षा, श्री रविशंकर तिवारी जिला मिशन समन्वयक सरगुजा के अतिरिक्त श्री संजीव सिंह अंचल सिन्हा सतीश पांडे शैलेन्द्र कस्तूरिया शिरीष नंदे श्रीमती रामपति अग्रवाल श्रीमती निभा श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीता दास इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अक्षय रंजन वर्मा एवं श्रीमती मिताली गुप्ता ने किया।