छत्तीसगढ़

जिले के विकास और दिशा तय करने के लिए समन्वय से कार्य करें-सांसद श्री संतोष पाण्डेय

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की हुई समीक्षा

   मोहला, मार्च 2024। लोकसभा राजनांदगाव के सांसद श्री संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में मोहला-मानपुर के विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी, तीनों जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों की मौजूदगी में केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला प्रदेश के सबसे आकांक्षी जिलों में से एक है। जिले के विकास के लिए हम सभी सिद्द्त के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, विकास कार्यों की समीक्षा करता है। उन्होंने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है जो भी कार्यक्रम और योजनाएं चलाई जा रही है, वह धरातल पर दिखे और योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि आज की इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, सेवाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है। समिति की सार्थकता है कि अधिकारीयों द्वारा जो भी फीडबैक प्रस्तुत किया गया है। उनकी निगरानी और समन्वय के साथ समीक्षा किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी विकास कार्य चलाया जा रहा है, वह समय पर पूर्ण हो और की उसकी महत्ता और गुणवत्ता धरातल स्तर पर दिखे और क्षेत्र का विकास हो। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों की चिंता होनी चाहिए कि विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाए और क्षेत्र को अग्रणी जिला बनाने की दिशा में सभी का समन्वित प्रयास होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अधिकारियों के द्वारा अच्छी जानकारी प्रस्तुत की गई है।
   समिति के सदस्यों के द्वारा कमियां और जिज्ञासा रखी गई है। अधिकारियों के द्वारा इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत किया गया है। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी प्रदेश के लिए अति महत्वपूर्ण जिला है। हम सब मिलकर जिले को विकसित और अग्रणी जिला बनाने, विभिन्न विकास कर जनता के हित में कार्य करेंगे।  

   इस अवसर पर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी ने विकासकार्यों को समय पर पूरा करने व कमियों को दूर करते हुए प्राथमिकता के साथ कार्य करने कहा। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुखर होकर अपनी बातें रखी।
  जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिले में चल रहे विकास कार्यों की रूपरेखा के संबंध में चिंता करने के साथ ही जरूरी सुझाव दिए। कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति में कमी पर इन सभी कार्यों को समय पर पूर्ण जिले का विकास करने कहा गया।
   बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल ग्रामीण कौशल्या योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास और वृद्धि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत वाटर सेड प्रबंधन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजना, महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजना, खाद्य विभाग की विभिन्न योजना, कौशल विकास योजना, लोक सेवा केंद्र, खनिज विभाग, जल संसाधन विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
   बैठक में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी नवीन जिला है। जिले के सभी अधिकारी जिले को विकसित जिला बनाने के क्षेत्र में शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर मिले लक्ष्य को धरातल पर स्थापित करने की दिशा में कार्य करते रहेंगे। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी कमियां होगी उसे दूर करते हुए कार्य करेंगे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहला श्री लगनु राम चंद्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर श्री दिनेश शाह मण्डावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष अं.चौकी श्रीमती कुमारी बाई जुरेशिया  जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निर्देशक श्री हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *