छत्तीसगढ़

जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक संपन्न

  • सड़क सुरक्षा से संबंध में नागरिकों को किया जा रहा है जागरूक
  • वाहनों का फिटनेश परीक्षण कराने पर जोर
  • ब्लैक स्पार्ट के चिन्हांकन किया जाएगा सुधार
    राजनांदगांव, मार्च 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर ने कहा कि जिले में सभी वाहनों की फिटनेश परीक्षण निरंतर किया जाना चाहिए। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को देखते हुए स्कूलों सहित अन्य सभी वाहन जिनका उपयोग निर्वाचन कार्य में किया जाएगा, उनका फिटनेश परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी वाहनों के फिटनेश परीक्षण कराने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी संबंधित एजेंसियां, विद्यालय, एनजीओ सहित अन्य वर्ग द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता गतिविधियां हर पखवाड़े आयोजित कर लोगों को जागरूक करें। इसके अलावा आमजन को हेलमेट पहनने के लिए लोगों को निरंतर जागरूक करते रहे। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
    बैठक मेें सड़क सुरक्षा समिति की विगत बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। बैठक में जिले में नेशनल हाईवे एवं राजकीय राजमार्ग के विभिन्न ब्लैक स्पार्ट के चिन्हांकन कर उनमें सुधार करने पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके लिए पूर्व में गठित समिति आगामी सोमवार को चिन्हांकित ब्लैक स्पाट का निरीक्षण कर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रभावी सुझाव एवं कार्रवाई करेगी। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में अंजोरा, सोमनी, देवादा, पार्रीनाला, पेण्ड्री, रिवागहन चौक एवं डोंगरगढ़ में गांधी पेट्रोल पंप चिन्हित ब्लैक स्पाट है। इन सभी चिन्हित ब्लैक स्पाट पर निरीक्षण के पश्चात सुरधार के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अतिक्रमण हटाने पर चर्चा की गई। सड़क एवं नाली में अंतर है, उसका दुरूस्तीकरण, रोड मार्किंग व रोड मरम्मत, फ्लाई ओवर में लाईट की व्यवस्था, आवारा मवेशी को रोड से हटाने, शहर के भीतर पार्किंग व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा हेलमेट एवं अन्य यातायात नियमों के पालन के लिए समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाईसेंस के निलंबन की कार्रवाई भी हो रही है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा शिक्षण संस्थाओं में बच्चों को लाने व ले जाने के लिए उपयोग में आने वाले वाहनों के लगातार फिटनेश जांच की जा रही है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन को भी निर्देशित किया गया है और आगे भी उनके वाहनों की निरंतर जांच की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उनके वाहन चालकों एवं परिचालकों के स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। बैठक में प्रदूषण की रोकथाम, दुर्घटनाओं के शिकार हुए लोगों की तत्काल मदद व चिकित्सा हेतु प्रबंध एवं ट्रामा सेन्टर की स्थापना, विभिन्न एजेंसियों के समन्वय से यातायात नियमों का पालन, शिक्षा, जागरूकता एवं बेहतर व सुरक्षित यातायात हेतु आवश्यक उपायों पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *