छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

आगामी लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में मतदान केन्द्र में बिजली, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: कलेक्टर डॉ गौरव सिंह
रायपुर 04 मार्च 2024/ कलेक्टर रेडक्रास सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होंगे, आचार संहिता भी कुछ दिनों में प्रभावशील हो जाएगी। मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर लें। जिन अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटि लगाई जानी है। प्रतिपरीक्षण कर सूची बना ली जाए। लोकसभा चुनाव गर्मी के दिनों में होंगे अतएव विशेष रूप से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मतदान के समय में वृद्धि होने की संभावना देखते बिजली की निर्बाध आपूर्ति का इंतजाम रखें।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में कार्यरत सभी विभाग जनता की समस्याओं यथावत निराकरण करने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण आवासीय काॅलोनी में नगर निगम को सौंपने के साथ उनके मेंटनेंस तथा अन्य व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि सीएसपीडीसीएल कार्यशैली में सुधार लाते हुए तेजी से कार्य करें। जिससे आम जनता को राहत मिले। शहर मंे कई स्थान पर ट्रांसफॉर्मर खुले हुुुए हैं, उन्हें जल्द कवर लगाएं ताकि दुर्घटनाएं ना हो, यदि असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसे  विद्युत उपकरणों को क्षति पहुंचाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करें। महतारी वंदन योजना के संबंध में परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी की आधार सीडिंग का काम पूर्णता की ओर है। कलेक्टर ने समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।  बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं सभी विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *