अम्बिकापुर 04 मार्च 2024/ भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई लाइनमेन दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को गांधीनगर स्थित कल्याणभवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे अंबिकापुर वृत्त के अंतर्गत कार्यरत समस्त लाइनमैन को सम्मानित किया गया तथा लाइन में कार्य करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंबिकापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री शिरीश शेलेट, अधीक्षण अभियंता श्री आर के मिश्रा , कार्यपालन अभियंता श्री एस पी कुमार, श्री आर नागवंशी एवं श्री एस के प्रजापति एवं सभी उपसंभाग के सहायक अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।
