छत्तीसगढ़

सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल का किया गया गठन

राजनांदगांव, मार्च 2024। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल का गठन किया है। प्रत्येक विधानसभा के सहायक व्यय प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आने वाले व्यय प्रेक्षक को सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लेखा टीम को मॉनिटरिंग करेंगे। प्रत्येक लेखा दल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-6 राजनांदगांव के प्रत्येक अभ्यर्थी के छायाप्रेषण रजिस्टर एवं साक्ष्यों का फोल्डर का दैनिक लेखा का रखरखाव अनुलग्नक-ख 13 में दिए गए फॉमेट में सहायक व्यय पे्रक्षक के मार्गदर्शन में करेंगे। लेखा टीम व्यय के मदों के प्रविष्टि करेंगे और प्रत्येक मद के सम्मुख अधिसूचित दर लिखेंगे, फिर प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए कुल व्यय की गणना करेंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ के लिए संभागीय लेखाधिकारी कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड राजनांदगांव श्री गोर्तिराज भास्कर को सहायक व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। लेखा दल में सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक एवं करारोपण अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री कोरेन लियुस कुजुर, लेखापाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रेंगाकठेरा डोंगरगढ़ श्री महेश कुमार माघमारे, सहायक ग्रेड-2 कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री चन्द्रकिशोर देवांगन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री दिनेश कुमार देवांगन शामिल है। लेखापाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बधियाटोला डोंगरगढ़ श्री रामकुमार देवांगन को रजिर्व में रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए लेखाधिकारी कार्यालय अधिष्ठता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव श्री टेकेन्द्र कुमार भट्ट को सहायक व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। लेखा दल में सहायक लेखाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित राजनांदगांव श्री मुकेश कुमार सोनी, लेखापाल कार्यालय जिला हाथकरघा राजनांदगांव श्री डालचंद कोरी, सहायक ग्रेड-2 कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री टीके महोबिया, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री संतोष देवांगन को शामिल किया गया है। लेखापाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भर्रेगांव श्री राजेन्द्र कुमार रामटेके को रिजर्व में रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगढ़ के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग राजनांदगांव श्री मुकुल कुमार को सहायक व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। लेखा दल में सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक कार्यालय जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री ओम प्रकाश जैन, लेखापाल कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव श्री कामलेश कुमार हेड़ाऊ, सहायक ग्रेड-2 कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री रामलाल साहू, डाटा एन्ट्री आपरेटर कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री प्रकाश कौमार्य को शामिल किया गया है। लेखापाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बडग़ांव चारभांठा डोंगरगांव श्री सीएल पाथरे को रिजर्व में रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री निशान्त सिंह को सहायक व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। लेखा दल सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक कार्यालय जनपद पंचायत छुरिया श्री प्रेमानंद रामटेके, लेखापाल मनरेगा जनपद पंचायत छुरिया श्री शंकर लाल चंद्रवंशी, सहायक ग्रेड-3 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया श्री हरिशंकर मेश्राम, सहायक ग्रेड-3 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया श्री चेतन लाल साहू को शामिल किया गया है। सहायक ग्रेड-2 कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री विवेक शर्मा को रिजर्व में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *