सुदूर क्षेत्रों में महतारी वंदन रथ के माध्यम से किया गया व्यापक प्रचार-प्रसार
बीजापुर 05 मार्च 2024- बीजापुर छत्तीसगढ़ राज्य के अत्यंत सुदूर एवं माओवाद प्रभावित जिला है सुदूर अतिसंवेदनशील माओवाद क्षेत्र से भय और आतंक के डर से कई नक्सलपीड़ित परिवार जिला मुख्यालय के पुनर्वास किए है जिनमे से चेरपाल निवासी बाकली हपका एवं लंकापल्ली निवासी वंदना मणी भी शामिल है। दोनो महिलाओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना, महतारी वंदन योजना हमारे जैसे जिले के हजारों महिलाओं के लिए उम्मीद की एक नई किरण बनकर आई है। अब इंतजार की घड़ी खत्म होने जा रहा है 07 मार्च को हमारे खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त एक हजार रूपए आएंगे हम भविष्य के लिए स्वयं को अब सुरक्षित महसूस करने लगे हैं। हमारी छोटी-मोटी जरूरतें बच्चों की पढ़ाई उनके आम जरूरतें अब आसानी से पूरा कर सकेंगे। वंदना मणी ने योजना के बारे में जानकारी महतारी वंदन रथ से मिलने की बात बताई। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा महतारी वंदन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सुदूर अंचलों में महतारी वंदन रथ के माध्यम से किया गया जिसका सकारात्मक परिणाम मिला। अंदरूनी क्षेत्रों की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर अपना आवेदन जमा किया।
बाकली हपका एवं वंदना नक्सल पीड़ित परिवार होने के कारण प्राथमिकता के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा उनको रोजगार का अवसर प्रदाय करने स्थानीय चिक्की फैक्ट्री में काम दिया गया है। रोजगार से मिलने वाली आय के साथ-साथ अब महतारी वंदन योजना की रकम मिलने से बाकली और वंदना दोनो महिलाएं स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त महसूस कर रही हैं। इसी तरह चिक्की फैक्ट्री में कार्यरत अन्य 14-15 महिलाएं हैं जिन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस योजना को महत्वपूर्ण बताते हुऐ प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुऐ भावुक मन से कहा कि हम महिलाओं के बारे में संवेदनशील निर्णय लेकर हमें आर्थिक आजादी की ओर अग्रसर किया है। नारी शक्ति ही समाज और देश की असली शक्ति है। सम्मानपूर्वक और आर्थिक आजादी देकर शासन से हमें और भी सशक्त बनाया है जिसका उत्साह बीजापुर जैसे सुदूर क्षेत्रों में भी 38 हजार से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक योजना से लाभ लेने घर से निकलकर यह संदेश दिया है कि हम शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने की ओर जागरूक हैं।
ज्ञात हो कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 07 मार्च को “महतारी वंदन सम्मेलन” पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। बीजापुर मुख्यालय के सामुदायिक भवन के सामने मिनी स्टैडियम में कार्यक्रम आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 07 मार्च को महतारी वंदन सम्मेलन
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु नामजद अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
बीजापुर 05 मार्च 2024- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 07 मार्च 2024 को प्रदेश में राज्य मुख्यालय के साथ-साथ समस्त जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में महिला सम्मेलन का आयोजन, महतारी वंदन सम्मेलन के रूप में किया जाना है। जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से सामुदायिक भवन के सामने मिनी स्टैडियम मैदान में सम्पन्न होगी। उक्त कार्यक्रम में महतारी वंदन से लाभान्वित हितग्राहियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है जिसके तहत कानून व्यवस्था, कार्यक्रम अवधि में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था अनुविभागीय दण्डाधिकारी (रा0) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बीजापुर, समारोह स्थल में मंच व्यवस्था एवं टेन्ट शामियाना की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बीजापुर, समारोह स्थल में एलईडी प्रोजेक्टर की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विद्युत यांत्रिकी विभाग डीआईओ बीजापुर, प्लैक्सी व्यवस्था निमंत्रण पत्र का वितरण महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर, स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का विक्रय हेतु स्टॉल प्रदर्शन एवं अतिथि/गणमान्य नागरिकों और हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर, चिकित्सा व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर, मीडिया गैलरी की बैठक व्यवस्था, मीडिया आमंत्रण व्यवस्था, कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, समाचार कव्हरेज तथा विडियोग्राफी हेतु जिला जनसंपर्क अधिकारी बीजापुर, माईक तथा जनरेटर की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विद्युत यांत्रिकी विभाग, समारोह स्थल में विद्युत व्यवस्था कार्यपालन अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बीजापुर, समारोह स्थल पर मंच संचालन श्री जाकिर खान एपीसी, गुलदस्ता एवं फुलमाला की व्यवस्था उप संचालक उद्यान विभाग बीजापुर एवं साफ-सफाई की व्यवस्था, समारोह स्थल में गणमान्य नागरिकों एवं हितग्राहियों को पेयजल की व्यवस्था तथा चलित शौचालय की व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीजापुर तथा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है।