– समय सीमा के लंबित पत्रों का निराकरण प्राथमिकता से करें
– महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का आधार लिंकिंग का कार्य पूर्ण करें
मोहला, मार्च 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों में लंबित पत्रों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में लंबित पत्रों कि समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी जवाबदेही को समझते हुए प्राथमिकता के साथ लंबित पत्रों का निराकरण करें। कलेक्टर जन दर्शन, जन शिकायत, लोक शिकायत पोर्टल आदि के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निराकरण निर्धारित समयावधी में करने के निर्देश दिये गये हैं।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिले के विकास कार्यों को गति देने के लिए डी एम एफ फंड से महत्वपूर्ण कार्य स्वीकृत किया गया है। कलेक्टर ने स्वीकृत सभी कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करते हुए अविलम्ब पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इन विकास कार्यों का समय सीमा में पूर्ण होना जिले के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। कलेक्टर ने बैठक में महतारी वंदन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्र महिलाओं को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, कोई पात्र महिला योजना का लाभ लेने से वंचित ना हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाये। सभी पात्र महिलाओं का आधार और बैंक खाता लिंकिंग करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कार्य कुशलता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री डी.पी. साहू, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजन निर्देशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।