दुर्ग, मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए भिलाई नगर विधानसभा के 10 कार्यों के लिए 33 लाख 32 हजार 449 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त, नगर पालिका निगम भिलाई द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 70 हुड़को भिलाई शहीद चौक शिव मंदिर के समीप पेयजल हेतु एक नग बोर खनन कार्य के लिए 99 हजार 902 रूपये, सेक्टर 06 भिलाई ए मार्केट गुडिया मण्डप के समीप डोमशेड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख रूपये, वार्ड 70 हुडको भिलाई के समीप सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये एवं सेक्टर 06 श्री गुरू संघ सेक्टर 06 भिलाई के समीप शेड निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार 739 रूपये स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार वार्ड 69 हॉस्पिटल सेक्टर मेंटनेंस ऑफिस के समीप डोमशेड निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रूपये, वार्ड 66 सेकटर 7 पूर्व भिलाई में पेयजन हेतु 01 नग बोर खनन कार्य के लिए 99 हजार 902 रूपये, वार्ड 40/41 छावनी राधा कृष्ण मंदिर के समीप भवन निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये, वार्ड 49 सुभाष नगर खुर्सीपार भिलाई चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के समीप पेयजल हेतु 1 नग बोर खनन कार्य के लिए 1 लाख रूपये, वार्ड 48 जोन 03 खुर्सीपार भिलाई स्थित एकता नगर नेताजी मार्केट में पेयजल हेतु 01 नग बोर खनन एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य के लिए 1 लाख 32 हजार 958 रूपये एवं सेक्टर 1 सड़क 24 स्थित पेयजल हेतु 01 नग बोर खनन कार्य के लिए 99 हजार 902 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।