दुर्ग, मार्च 2024/भारतीय वायु सेना भारतीय गोरखा (नेपाल की एक जाति) पुरूष उम्मीद्वारों को 28 मार्च से 05 अप्रैल 2024 तक लाल परेड ग्राउंड, भोपाल, मध्यप्रदेश में भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए समूह ’वाई’ (गैर-तकनीकी) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए रैली का आयोजन किया गया है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक श्री आर. के. कुर्रे के अनुसार वैवाहिक स्थिति एवं जन्मतिथिः- चिकित्सा सहायक (10$2 उम्मीद्वारों के लिए) उम्मीद्वार अविवाहित होना चाहिए और उसका जन्म 24 जून 2003 और 24 जून 2007 (दोनो तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो । चिकित्सा सहायक (फार्मेसी में डिप्लोमा/बीएससी वाले उम्मीदवारों के लिए) अविवाहित उम्मीद्वार का जन्म 24 जून 2000 और 24 जून 2005 (दोनो तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए। विवाहित उम्मीद्वार का जन्म 24 जून 2000 से 24 जून 2003 (दोनो तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यताः-
द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोडों से भौतिकी, रसायन, विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ 10$2 / इंडरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा (50 प्रतिशत अंकों से) उत्तीर्ण होनी चाहिए, तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोडों से गैर-व्यावसायिक विषयों (भौतिकी, रसायन, विज्ञान, जीव विज्ञान) और अंग्रेजी के साथ दो साल का व्यावसायिक पाठ्यकम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण तवा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए। उम्मीद्वारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी, रसायन, विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ 10$2 इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा नामांकन के समय के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा/बीएससी अनिवार्य आवश्यकता होगी ।
ग्रुप एवं ट्रेडः- केवल मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए ग्रुप वाई (गैर तकनीकी) में एयरमेन।
रैली का समय एवं दिनांकः
रैली स्थल पर रिपोंटिंग का समय 28 मार्च 2024, 31 मार्च 2024 और 03 अप्रैल 2024 को सुबह 6 बजे और रिपोर्ट करने का अंतिम समय 10ः00 बजे।
कवर किये गये राज्य/जिलेः
28 मार्च 2024 (केवल 10$2 वाले उम्मीद्वारों के लिए) मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के आवेदक तथा 03 अप्रैल 2024 (केवल फार्मेसी में डिप्लोमा/बीएससी अर्हताधारी छत्तीसगढ़ राज्य के आवेदक उक्त नियत स्थान समय पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु वेबपोर्टल ूूण्ंपतउमदेमसमबजपवदण्बकंबण्पद पर लॉग इन कर सकते है।