छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री 6 मार्च को शहर की जनता को करेंगे संबोधित, लाभान्वित हितग्राही से करेंगे संवाद

दुर्ग, मार्च 2024/ प्रधानमंत्री जी का संवाद कार्यकम का प्रसारण राज्य शहरी विकास अभिकरण, नवा रायपुर के आदेशानुसार विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी संबोधित करेंगे।
विकसित भारत विकसित अभियान 6 मार्च 2024 को शहर के चार स्थानों में आयोजित किया जाएगा। वार्ड क्रमांक 2 ढीमर समाज भवन, वार्ड क्रमांक 47 दुर्गा मंच रायपुर नाका, वार्ड क्रमांक 20 कुशाभाऊ ठाकरे भवन एवं वार्ड क्रमांक 29 सतरूपा शीतला मंदिर में कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
इस दौरान शहर की लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का संवाद कार्यकम का प्रसारण के संबंध में दिनांक 06 मार्च 2024 को शहर क्षेत्रो में संवाद कार्यकम हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के सफल कियान्वयन हेतु संजय ठाकुर, सहायक अभियंता को नोडल अधिकारी एवं गिरीश दीवान, सहायक अभियंता को सहायक नोडल तथा मुक्तेश कान्हे, सिटी मैनेजर को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत योजना अंतर्गत कार्यक्रम समारोह में स्टाल भी लगाए जाएंगे। योजनाओं की उपलब्धियां के साथ योजना से वंचित लोगों को जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम मंच पर एलईडी टीवी के जरिए प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। स्व-सहायता समूह-संगठनों से जुड़ी महिलाएं संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *