उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वसहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
राजनांदगांव 06 मार्च 2024। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से नारी शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से स्वसहायता समूह, विभिन्न संगठनों की महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि जुड़े रहे। प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों राजनांदगांव शहर के गांधी सभागृह एवं देवांगन भवन चिखली, राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुरगी एवं घुमका, डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मुरमुंदा और लालबहादुर नगर एवं नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़, डोंगरगांव विकासखंड के नगर पंचायत सभागृह, छुरिया विकासखंड के ग्राम कुमर्दा एवं नगर पंचायत छुरिया में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गांव एवं शहर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता विकास, महिला सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता और शासकीय योजनाओं से जुड़ाव में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मातृशक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजनांदगांव के गांधी सभागृह में श्री नीलू शर्मा, श्री सुरेश एच लाल, श्री राजेन्द्र गोलछा सहित जिले में विभिन्न स्थानों में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिला स्वसहायता समूह एवं विभिन्न संगठनों की महिलाएं उपस्थित थी।