*ग्राम सड़क, नल जल, आवास, गैस कनेक्शन पर विशेष जोर*
*सांसद की अध्यक्षता में दिशा समिति बैठक सम्पन्न*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, मार्च 2024/ कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने केंद्रीय योजनाओं की विभागवार समीक्षा की तथा ग्राम सड़क, नल जल आपूर्ती, आवास, गैस कनेक्शन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना ही चाहिए।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों की जानकारी दी। समिति के सदस्यों ने बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने सुझाव दिए।
बैठक में परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत 60 हजार 867 सक्रिया जॉब कार्ड परिवार है। इन्हे 29 फरवरी 2024 तक 23 लाख 50 हजार मानव दिवस लक्ष्य के विरूद्ध 24 लाख 94 हजार मानव दिवस कार्य उपलब्ध कराया गया, जो लक्ष्य से अधिक है। दीनदयाल अन्योदय योजना के तहत 1609 समूहों को 33 करोड़ 70 लाख रूपए बैंक लिंकेज किया गया। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में 21 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत के 74.50 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण, पीएम जनमन योजना के तहत 26 किलोमीटर लंबाई कि 7 कार्यो के लिए 17 करोड़ 67 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। पीएम आवास योजना (सभी के लिए मकान शहरी) के तहत 29 फरवरी की स्थिति में 2559 आवास स्वीकृत किए गए है। इनमें से 1727 आवास पूर्ण तथा 698 प्रगति पर है। इसी तरह पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक 23 हजार 293 आवास का निर्माण पूर्ण हो चुके है। पीएम जनमन के तहत वर्ष 2023-24 में 559 बैगा परिवारों को आवास स्वीकृत किए गए है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गौरेला एवं पेंड्रा में निजी शौचालय के 3340 हितग्राहियों को 5 करोड़ 86 लाख स्वीकृत किए गए। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 47 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से 58 हजार 633 शौचालय निर्मित किए गए।
बैठक में संबंधित विभागों द्वारा नल जल योजना की प्रगति, भू-अभिलेख आधुनिकीकरण, पीएम फसल बीमा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास, पीएम पोषण शक्ति निर्माण, पीएम उज्जवला गैस कनेक्शन, पीएम खनिज क्षेत्रीय कल्याण योजना, सरफेस माइनर इरिगेशन, पीएम आदर्श ग्राम योजना आदि विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्री अरुण सिंह चौहान, कोटा विधायक प्रतिनिधि श्री पंकज तिवारी, अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला सुश्री ममता पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा श्री राकेश जलान, अनुसूचित जाति के प्रतिनिधि श्री नवल लहरे, महिला प्रतिनिधि श्रीमती श्वेता मिश्रा, वरिष्ट नागरिक श्री राकेश चतुर्वेदी एवं श्री अशोक शर्मा, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।