छत्तीसगढ़

बेटी पढ़कर मायका और ससुराल दोनों घरों को शिक्षित करती हैं: अरुण सिंह चौहान

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित*

          गौरेला पेंड्रा मरवाही, मार्च 2024/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आज पोस्ट मैट्रिक छात्रावास गौरेला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्री अरुण सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि गणमान्य नागरिक श्री राकेश चतुर्वेदी थे। 

          कार्यक्रम में उपस्थित बेटियों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा कि बेटी पढ़ती है तो एक घर नहीं बल्कि दो घरों को शिक्षित करती है, पहले वह अपने मायके को शिक्षित करती है उसके बाद ससुराल को शिक्षित करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए इस महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत की है, जिसे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। 

            उन्होने कहा कि आज की बेटियां किसी से कम नहीं है, जिले के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महिला हैं। जिससे यह साबित होता है कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और वह बड़े से बड़े जिम्मेदारी का निर्वहन करने में सक्षम हैं। उन्होंने उपस्थित बेटियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी अच्छे से पढ़ाई करके अपना लक्ष्य निर्धारित करें और बड़े से बड़ा मुकाम हासिल करें। कार्यक्रम को गणमान्य नागरिक श्री राकेश चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर आनंद रूप तिवारी, डीईओ जेके शास्त्री, बीईओ डॉक्टर संजीव शुक्ला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा बेटियों को टी शर्ट, कॉपी, पेन, सेफ्टी सामग्री वितरित किया गया। कार्यक्रम में कुबेर सर्राठी, लूसन सिंह, सहायक जिला परियोजना अधिकारी लखनलाल जाटवर, महाजन सिंह, मेवा सिंह राठौर, सत्य नारायण जायसवाल, सुशील द्विवेदी, संतोष सोनी, किरण सूर्या, ज्योति द्विवेदी सहित छात्राएं, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।p

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *