आज के ये समूह कल बड़ा रूप ले लेंगे और मोदी जी की लखपति दीदी की संकल्पना को साकार करेंगे-पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले मे पहली बार आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला 2024 का रंगा-रंग समापन हुआ
1 सरस मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम को दर्शकों ने खुब आनंद लिया।
2 एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ की कला संस्कृतिक की छटा मंच देखने को मिली।
3 स्कूली बच्चों की कार्यक्रमों ने सरस मेला की खुबसुरती बढ़ा दी।
4 दर्शकों ने छत्तीसगढ़ की पारंपारिक व्यंजन चिला-फरा और ठेठरी खुरमी का मजा लिया।
5 कृषि विभाग के नारियल, पपीता और सीता फल की आईक्रीम ने लोगों के गले को आंनदित कर दिया।
6 मेला स्थल पर निःशुल्क सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया।
कवर्धा, 07 मार्च 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले मे पहली बार आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला 2024 का रंगा-रंग समापन हुआ। सरस मेले के समापन अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती बोहरा सहित अन्य अतिथयों ने सरस मेले के समापन के सांस्कृतिक आयोजन को दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने स्टॉल भ्रमण कर समूह की दीदियों से चर्चा कर उनके उत्पादों के विषय में जानकारी ली। विधायक श्रीमती बोहरा ने सरस मेले में आई दूसरे राज्यों के समूह की दीदियों से भेंट की और उनके द्वारा बनाई गई समाग्री की खरीददारी भी की। विधायक श्रीमती बोहरा ने सरस मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई। उन्होने सांस्कृतिक संध्या का लुफ्त भी उठाया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
क्षेत्रिय सरस मेला के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार राजेश अवस्थी की टीम के कार्यक्रम की प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे। श्री अजय पाण्डेय ने सुगम संगीत की प्रस्तुती देकर अपने रंग बिखेरें। इसके साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाश नगर के द्वारा छत्तीसगढ़ लोकगीत रीमिक्स प्रस्तुति दी और श्री गुरूदास मानिकपुरी के लोकमंच द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। 10 दिवसीय सरस मेला में छत्तीसगढ़ की लोक पारंपरिक, कवि सम्मेलन पदमश्री, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अभिनेता एवं गायकों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी, कार्यक्रम का जिलेवासियो ने खूब आनंद लिया। जिलेवासियो ने इस भव्य आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया है। मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा सहित जनप्रतिनिधियों ने सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने सरस मेला को संबोधित करते हुए कहा कि सरस मेला
के आयोजन से जिलेवासियों सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा की ऐसे आयोजनों से बहुत सारे उत्पाद एक स्थान पर मिल जाते हैं, इससे समूहों को व्यापार मिलता है और दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। पंडरिया विधायक श्रीमती बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप वोकल फॉर लोकल के कॉनसेप्ट को अपनाते हुए स्थानीय लोगों का स्टॉल यहां लगाया गया है। उन्होंने कहा यह बहुत ही खुशी की बात है कि सरस मेला से स्व सहायता समूह की दीदियों और व्यापारियों को एक मंच मिला है, जिससे वे अपने अंदर के काबिलियत को इस परिसर में दिखाने का अवसर मिला है।
आज के ये समूह कल बड़ा रूप ले लेंगे और मोदी जी की लखपति दीदी की संकल्पना को साकार करेंगे-पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा
पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि पहले के समय में गांव उत्पादन केंद्र और शहर व्यापार का केंद्र थे, आज इसी की आवश्यकता है जो बिहान के माध्यम से पूरी होकर भारत की अर्थव्यवस्था को बेहतर बना सकते हैं। ऐसे ही आयोजनों से समूहों को जोड़कर बड़ा काम किए जा सकते हैं। आज के ये समूह कल बड़ा रूप ले लेंगे और मोदी जी की लखपति दीदी की संकल्पना को साकार करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्रीमती रेखा पाण्डेय, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री रोशन दुबे, श्री धरमपाल कौशिक, ठाकुर पीयूष सिंह, श्रीमती लता सिंह बैस, श्री सुनील दोशी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
क्षेत्रीय सरस मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम को जिलेवासियों ने खुब आनंद लिया
कवर्धा के पीजी मैदान में आयोजित दस दिवसीय सरस मेले का भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में किया गया। क्षेत्रीय सरस मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम को जिलेवासियों, दर्शकों ने खुब आनंद लिया। सरस मेला में एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ की कला संस्कृतिक की छटा मंच देखने को मिली, स्कूली बच्चों की कार्यक्रमों ने सरस मेला की खुबसुरती बढ़ा दी। दर्शकों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक व्यजंन चिला-फरा और ठेठरी खुरमी का मजा लिया, कृषि विभाग के नारियल, पपीता और सीता फल की आईक्रीम ने लोगों के गले का आंनदित कर दिया, मेला स्थल पर निःशुल्क सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया।