छत्तीसगढ़

रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में होगा प्रदेश स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन 11 मार्च को

जिला पंचायत अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी

कवर्धा, 09 मार्च 2024। साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन 11 मार्च को आयोजित किया गया है। सम्मेलन का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण तथा विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। इस संबंध में जिला पंचायत कबीरधाम के अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट एवं जिला पंचायत सदस्य श्री राम कुमार भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रदेश से लगभग 26 हजार तथा कबीरधाम जिले से 1042 पंचायत प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल होंगे। जिले से सभी जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यो सहित सभी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं उपसरपंच सम्मेलन में शामिल होने 11 मार्च को रायपुर के लिए रवाना होंगे। जिले से पंचायत प्रतिनिधियों को ले जाने के लिए जनपद पंचायत के सीईओ ग्राम पंचायत सचिव करारोपण अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं अन्य नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई है।
पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया गया कि रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री गृह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य मंत्रीगण शामिल होंगे। जिले से प्रतिनिधियों को ले जाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट एवं सदस्य श्री राम कुमार भट्ट ने जिले के निर्वाचित सरपंच एवं उपसरपंच को इस सम्मेलन में शामिल होने हेतु अपील किया गया। पत्रकार वार्ता का आयोजन जिला पंचायत कबीरधाम के सभा का भवन में आज किया गया तथा इस अवसर पर उपसंचालक पंचायत एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *