- निर्वाचन से संबंधित दायित्व अधिकारियों को सौपा गया दुर्ग, मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के विभिन्न आयामों के सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकरियों की नियुक्ति कर निर्वाचन से संबंधित कार्यों का दायित्व अधिकारियों को सौंपा है। जिसमें निर्वाचन से संबंधित गतिविधि आदर्श आचारण संहिता के सुव्यवस्थित प्रबंधन (एमसीसी), जिले की कानून व्यवस्था, पीपीईएस सॉफ्टवेयर में कर्मचारियों की शत्-प्रतिशत् डाटा एन्ट्री, निर्वाचन के दौरान जिले में उपलब्ध संसाधनों का आकलन तथा संसाधनों की व्यवस्था कराने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार एक्का नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी एसडीएम होंगे। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भिलाई-3 एवं डिप्टी कलेक्टर श्री महेश सिंह राजपूत नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन डॉ. दिवाकर सिंह राठौर होंगे। ईवीएम तथा शिकायत नोडल , सी-विजिल, टोल फ्री नंबर 1950 तथा 0788-कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयावधि में निराकरण तथा सहायता केन्द्र स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश ध्रुव होंगे। स्वीप, प्रशिक्षण मतदान दल गठन, मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण केन्द्र मानस भवन/पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं साईंस कॉलेज से होने वाले सामग्री वितरण/वापसी, मतगणना प्रबंधन, मतदान केन्द्रों में एएमएफ की व्यवस्था, प्रशिक्षण के दौरान लाईट माईक/कार्डलेस माईक, फर्नीचर, प्रोजेक्टर, निर्वाचन कार्यालय से ईवीएम प्राप्त कर प्रशिक्षण स्थल में उपलब्ध कराना तथा वापसी। प्रक्षिणार्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु नस्ती प्रस्तुत किये जाने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल होंगे। इसी प्रकार नाम निर्देशन की समस्त तैयारी, नामांकन, चुनाव चिन्ह, नाम वापसी, संवीक्षा से संबंधित आवश्यक अभिलेख तथा भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर से प्राप्त निर्देशों को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में संधारित किया जाना तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर को नामांकन से संबंधित जानकारी प्रेषित किया जाना है। निर्वाचन के दौरान समस्त गतिविधियों में आवश्यकतानुसार पास जारी किये जाने हेतु अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन नोडल अधिकारी एवं सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख श्री शंकर तिवारी, स्टेनो टायपिस्ट श्री दौलत राम साहू सहायक होंगे। यातायात, परिवहन, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त सभी वाहनों में पीओएल व्यवस्था के लिए आरटीओ श्री शैलाभ साहू, सांख्यिकी अधिकारी श्री सुभाष बंछोर तथा इनके सहायक नोडल अधिकारी खाद्य नियंत्रक अधिकारी श्री सी.पी. दीपांकर होंगे। डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस, होम वोटिंग के लिए नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा के आयुक्त श्री दशरथ सिंह राजपूत तथा सहायक नोडल अधिकारी एटीओ श्री सी.बी. साहू, नगर पालिक निगम भिलाई के डिप्टी कमिश्नर श्री रमाकांत साहू होंगे। प्रेक्षकगणों की समुचित व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी (लायजनिंग ऑफिसरों से समुचित समन्वय कर) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर को समयावधि में जानकारी प्रेषित किया जाना तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए मतदाता सूची का प्रमाणित प्रलिलिपि प्रदाय किया जाना एवं अन्य विविध के लिए नायब तहसीलदार धमधा श्री सौरभ कुमार चौरसिया एवं श्री चन्द्रशेखर कंवर होंगे। मानदेय वितरण, मतपत्र मुद्रण, अभ्यर्थियों के लिए रसीद काटने हेतु काउंटर की व्यवस्था के लिए वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह नोडल अधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी, संबंद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग श्री भुवनेश्वर धींवर एवं सहायक ग्रेड 2 संबंद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग श्रीमती शीला तिर्की सहायक होंगे। वेबकास्टिंग, मतगणना उपरांत सीलिंग, कम्यूनिकेशन प्लान के लिए नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त श्री आशीष देवांगन नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री सागर साहू होंगे। रूट चार्ट, वाहन प्रभारी, चिन्हित प्रति, मतदाता सूची का अवलोकन के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी, भू-अभिलेख शाखा, नजूल अधिकारी श्री हरवंश सिंह मिरी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा श्री आदित्य कुंजाम होंगे। वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री सोनाल डेविड होंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय के भंडार शाख प्रबंधन, भंडार शाखा से सामग्रियों की आवश्यकता के अनसुर एकत्रीकरण, व्यवस्था कर वितरण एवं वापसी के लिए अनुविभागी अधिकारी (रा.) भिलाई-3 एवं डिप्टी कलेक्टर श्री महेश सिंह राजपूत नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी जिला पंजीयक श्रीमती पुष्पालता ध्रुवे होंगे। सुविधा एप ऑनलाईन एवं ऑफलाईन तथा सभी प्रकार की अनुमति (सभी एसडीएम तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर) के लिए नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त श्री आशीष देवांगन नोडल अधिकारी होंगे। एमसीएमसी समिति, प्रेस मीडिया के बैठकों, राजनीतिक दलों की बैठको तथा लोकसभा के दौरान स्वीप तथा निर्वाचन गतिविधियों को समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया में प्रसारित करने के लिए उप संचालक जिला जनसपंर्क कार्यालय श्री मृगेन्द्र सिंह सोरी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय श्री आर. नटेश होंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम प्रबंधन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री सोनाल डेविडएवं श्री उत्तम कुमार ध्रुव नोडल अधिकारी होंगे। कर्मचारी कल्याण, ब्रेल लिपि मुद्रण के लिए उपसंचालक समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री अमित परिहार होंगे। कम्प्यूटराईजेशन, साईबर सेक्युरिटी एवं आईटी के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री एल.बी. सिंह नोड अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, स्वान/चिप्स सुश्री श्रुति अग्रवाल एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर सुश्री छाया साहू सहायक होंगे। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान आयोजित समस्त बैठकों, प्रशिक्षण, सामग्री वितरण/वापसी एवं मतगणना के दौरान जल-पान, भोजन आदि की व्यवस्था के लिए खाद्य नियंत्रक श्री सी.पी. दीपांकर को सौपा गया है। बॉस बल्ली एवं बेरिकेटिंग लाईट, टेन्ट एवं माईक, शमियाना की व्यवस्था, सामग्री वितरण/वापसी स्थल तथा मतगणना एवं विभिन्न प्रशिक्षण के दौरान होने वाले गतिविधयों का संचालन हेतु वनमण्डलाधिकारी के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) एवं दुर्ग/कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (वि./या.) होंगे। सामग्री वितरण केन्द्रों तथा सामग्री वापसी एवं मतगणना स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डिवीजनल इंजीनियर सीएसपीडीसीए के कार्यापालन अभियंता होंगे। सामग्री वितरण केन्द्रों तथा सामग्री वापसी एवं मतगणना स्थल पर निर्बाध इंटरनेट तथा टेलीफोन कनेक्टिविटी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड के अनुविभागीय अधिकारी होंगे। विधानसभा क्षेत्रावर निर्धारित सामग्री वितरण/वापसी एवं स्ट्रांग रूम, मतगणना तथा प्रशिक्षण स्थल में पेयजल, साफ-सफाई, अग्निशमन की व्यवस्था के लिए आयुक्त, नगर पालिक निगम,दुर्ग/भिलाई/रिसाली/भिलाई चरौदा जिला सेनानी, नगर सेना दुर्ग होंगे। प्रेक्षकगणों के लिए जानकारी तैयार कराकर फील्डर तैयार करना तथा मुख्य निर्वाचन को प्रेषित किये जाने वाले जानकारियों को तैयार करने के लिए नायब तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय सुश्री ज्योत्सना कलिहारी एवं श्री चन्द्रशेखर कंवर होंगे। भंडार शाखा में निर्वाचन सामग्रियों का आकलन एवं सुव्यस्थित प्रबंधन, ईवीएम, वीवी पैट वेयरहाउस के कार्यों के दौरान आवश्यक व्यवस्था हेतु नायब तहसीलदार संबंद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय सुश्री ममता टावरी एवं श्रीमती योगिता बंजारे होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। संबंधित अधिकारीगण भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य संपादन सुनिश्चित करेंगे।