रायपुर, 12 मार्च 2024 /एसएनएस/ जंगल जतरा महासम्मेलन कोंडागांव में पहुंची कुमारी कमलवती और मनीषा की आंखों में भविष्य के सपने तैर रहे हैं। दोनों चेहरे पर मुस्कान और दिल में उमंग लिए महासम्मेलन में शिरकत करने पहुंची।
कमलवती और मनीषा ने बताया कि वे दोनों लगाकर पढ़ाई करती हैं। दोनो के परिवार में तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जाता है। राज्य सरकार की इस बेहद महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत यदि बच्चे कक्षा 10वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होती हैं तो उन्हें 15 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।
इसी योजना का लाभ मिला दोनों बालिकाओं को। दोनों ने ही खूब मेहनत की और 76 और 78 प्रतिशत अंक अर्जित कर छात्रवृत्ति की हकदार बनी। राज्य में नई सरकार गठन के बाद ये छात्रवृत्ति उनके खाते में प्राप्त हुआ।
कमलवती और मनीषाअभी कक्षा 11वीं कक्षा में विज्ञान विषय लेकर पढ़ाई कर रही हैं। कमलवती ने बताया कि उन्होंने इस राशि से 11वीं के लिए जरूरी पुस्तक और अध्ययन सामग्री ली। वे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है। उनका कहना है 12वी में 75 प्रतिशत अंक लाकर 25 हजार की छात्रवृत्ति प्राप्त करेगी। इसी तरह कुमारी मनीषा भी 11वीं की पढ़ाई विज्ञान विषय लेकर कर रही है। वो प्रोफेसर बनना चाहती है। उनका कहना है राज्य सरकार की इस योजना से उन्हें खर्च की चिंता नहीं है। मैं पढ़ाई करना चाहती हूं। अब राज्य सरकार ही मेरे इस सपने को साकार करेगी।