बीजापुर, मार्च 2024- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर (अजजा) अंतर्गत आने वाले 99 मतदान केन्द्रों को विस्थापित किया गया है जिसके अंतर्गत अस्थाई मतदान केन्द्र करकावाड़ा के जगह प्रस्तावित मतदान केन्द्र रेसिडेंसियल स्कूल (पोटाकेबिन) करकेली कक्ष क्रमांक 01, नेतीवाड़ा के जगह प्रस्तावित मतदान केन्द्र रेसिडेंसियल स्कूल (पोटाकेबिन) करकेली कक्ष क्रमांक 02, इसी तरह मतदान केन्द्र सेण्ड्रा के जगह प्रस्तावित मतदान केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक भोपालपटनम कक्ष क्रमांक 01, चेरपल्ली प्रस्तावित मतदान केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक भोपालपटनम कक्ष क्रमांक 02, अन्नापुर के जगह प्रस्तावित मतदान केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक भोपालपटनम कक्ष क्रमांक 03, मट्टीमरका प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन वाडला, पीलूर प्रस्तावित मतदान केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक भोपालपटनम कक्ष क्रमांक 04, बड़ेकाकलेर प्रस्तावित मतदान केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक भोपालपटनम कक्ष क्रमांक 05, इरपागुट्टा प्रस्तावित मतदान केन्द्र स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ठ इंग्लिश मीडियम स्कूल भोपालपटनम कक्ष क्रमांक 02, एड़ापल्ली प्रस्तावित मतदान केन्द्र स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ठ इंग्लिश मीडियम स्कूल भोपालपटनम कक्ष क्रमांक 03, पालसेगुण्डी प्रस्तावित मतदान केन्द्र स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ठ इंग्लिश मीडियम स्कूल भोपालपटनम कक्ष क्रमांक 04, नेतीकाकलेर प्रस्तावित मतदान केन्द्र रेसिडेंसियल स्कूल पोटाकेबिन करकेली कक्ष क्रमांक 03, दुड़ेपल्ली प्रस्तावित मतदान केन्द्र रेसिडेंसियल स्कूल पोटाकेबिन करकेली कक्ष क्रमांक 04, कुंगलेर प्रस्तावित मतदान केन्द्र पुराना हाई स्कूल बेदरे, केरपे प्रस्तावित मतदान केन्द्र रेसिडेंसियल स्कूल पोटाकेबिन करकेली कक्ष क्रमांक 05, रेंगावाया प्रस्तावित मतदान केन्द्र कन्या आश्रम करकेली कक्ष क्रमांक-02, मुकावेली प्रस्तावित मतदान केन्द्र पुराना बालक आश्रम फरसेगढ़ कक्ष क्रमांक -01, सागमेटा प्रस्तावित मतदान केन्द्र पुराना बालक आश्रम फरसेगढ़ कक्ष क्रमांक -02, कांडलापर्ती प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष उल्लूर, अन्नाराम प्रस्तावित मतदान केन्द्र आंगनबाड़ी केन्द्र कोत्तुर, पोषणपल्ली प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला भवन पेददामाटूर कक्ष क्रमांक -02, कारकावाया प्रस्तावित मतदान केन्द्र आश्रम शाला भवन देपला कक्ष क्रमांक-02, दम्पाया प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला भवन दुधेड़ा कक्ष क्रमांक -01, बन्देपर्रे प्रस्तावित मतदान केन्द माध्यमिक शाला भवन पेगड़ापल्ली, एड़कापल्ली प्रस्तावित मतदान केन्द्र बालक आश्रम जारामरका करकेली कक्ष क्रमांक -01, जारामरका प्रस्तावित मतदान केन्द्र बालक आश्रम जारामरका करकेली कक्ष क्रमांक -02, नुगूर प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला बेदरे कक्ष क्रमांक -01, लंकामाड़ा प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्रयोग शाला भवन हाई स्कूल बेदरे कक्ष क्रमांक -01, मुरूमवाड़ा प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्रयोग शाला भवन हाई स्कूल बेदरे कक्ष क्रमांक -02, जाटलूर प्रस्तावित मतदान केन्द्र पंचायत भवन बेदरे, बोटेर प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्रस्तावित मतदान केन्द्र पुराना पंचायत भवन हुर्रागुबाली, बेदरे, कोमहू प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला पुसनार कक्ष क्रमांक -01, आकलंका प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन कुटरू कक्ष क्रमांक -03, गुट्टामंगी प्रस्तावित मतदान केन्द्र पुराना माध्यमिक शाला मंगापेठा, जैगुर-1 प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला माटवाड़ा कक्ष क्रमांक -01, जैगुर-2 प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला माटवाड़ा कक्ष क्रमांक -02, मोरमेड़-1 प्रस्तावित मतदान केन्द्र हाई स्कूल भवन तोयनार कक्ष क्रमांक -02, मोरमेड़-2 प्रस्तावित मतदान केन्द्र हाई स्कूल भवन तोयनार कक्ष क्रमांक -03, कान्दुलनार प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन चिन्नाकवाली कक्ष क्रमांक -02, वंगापल्ली प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन मद्देड़ कक्ष क्रमांक -03, मीनूर प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन केसाईगुड़ा कक्ष क्रमांक -02, लोदेड़ प्रस्तावित मतदान केन्द्र हाई स्कूल भवन पामगल कक्ष क्रमांक -02, संकनपल्ली प्रस्तावित मतदान केन्द्र जनपद प्राथमिक शाला भवन कोंगुपल्ली (अतिरिक्त कक्ष) क्रमांक -01, एंगपल्ली प्रस्तावित मतदान केन्द्र जनपद प्राथमिक शाला भवन
कोंगुपल्ली(अतिरिक्त कक्ष) क्रमांक -02, सन्ड्रेल प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन मोदकपाल कक्ष क्रमांक -03, छोटेतुमनार प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन जांगला, कोतरापाल प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला कोतरापाल राहत शिविर माटवाड़ा, इदेर प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन चिहका कक्ष क्रमांक -02, बड़ेपल्ली प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला चिहका कक्ष क्र 01, बिरियाभूमि प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन चिहका कक्ष क्र. 03, ताकिलोड़ प्रस्ताावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला चिहका अतिरिक्त कक्ष, डूंगा प्रस्तावित मतदान केन्द्र बालक आश्रम निराम (नेलसनार हेमला पारा) कक्ष क्रमांक 02, पीड़ियाकोट प्रस्तावित मतदान केन्द्र बालक आश्रम निराम (नेलसनार हेमला पारा) कक्ष क्रमांक 03, कलहाजा प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला पुसनार कक्ष क्रमांक 02, थुलथुली प्र्रस्तावित मतदान केन्द्र बालक आश्रम गोमटेर कक्ष क्रमांक 01 (विस्थापित सडार), बाकेली प्रस्तावित मतदान केन्द्र बालक आश्रम गोमटेर कक्ष क्रमांक 02 (विस्थापित सडार), मंगनार-1 प्रस्तावित मतदान केन्द्र बालक आश्रम गोमटेर कक्ष क्रमांक 03 (विस्थापित सडार), मंगनार-2 प्रस्तावित मतदान केन्द्र बालक आश्रम गोमटेर कक्ष क्रमांक 04 (विस्थापित सडार), पल्लेवाया प्रस्तावित मतदान केन्द्र बालक आश्रम निराम (नेलसनार हेमला पारा) कक्ष क्रमांक 01, धरमा प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला चिहका कक्ष क्र 02, बेलनार -1 प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला (नेलसनार हेमला पारा) कक्ष क्रमांक 01, बेलनार -2 प्रस्तावित मतदान केन्द्र आदर्श आंगनबाड़ी नेलसनार (हेमला पारा) कक्ष क्रमांक 1, बेलनार -3 प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला (नेलसनार हेमला पारा) कक्ष क्रमांक 02, भटवाड़ा प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन चिहका अतिरिक्त कक्ष, कडेर प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन पेदाकोड़ेपाल कक्ष क्रमांक 02, संतषपुर प्रस्तावित मतदान केन्द्र आंगनबाड़ी केन्द्र पामलवाया, मनकेली प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला भवन संजय पारा बीजापुर कक्ष क्रमांक 2, लंकापल्ली प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला भवन ईलमिड़ी कक्ष क्रमांक 01, पदेड़ा प्रस्तावित मतदान केन्द्र जनपद पूर्व माध्यमिक शाला भवन चेरपाल कक्ष क्रमांक 03, कड़ेनार प्रस्तावित मतदान केन्द्र स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेरपाल कक्ष क्रमांक 01, चेरकन्टी स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेरपाल कक्ष क्रमांक 02, पेद्दाजोजेर प्रस्तावित मतदान केन्द्र आश्रम शाला भवन रेड्डी कक्ष क्रमांक 1, कमकानार प्रस्तावित मतदान केन्द्र आश्रम शाला भवन रेड्डी कक्ष क्रमांक 2, पुलादी प्रस्तावित मतदान केन्द्र पंचायत भवन पिनकोन्डा, हल्लूर प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला केशकुतुल कक्ष क्रमांक 02, मल्लूर प्रस्तावित मतदान केन्द्र हाईस्कूल भवन गंगालूर कक्ष क्रमांक 1, सावनार प्रस्तावित मतदान केन्द्र स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेरपाल कक्ष क्रमांक 04, पेदाकोरमा प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन पामलवाया कक्ष क्रमांक 01, सेमलडोडी प्रस्तावित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला भवन ईलमिड़ी कक्ष क्रमांक 02, लिंगागिरी प्रस्तावित मतदान केन्द्र पोटाकेबिन बासागुड़ा कक्ष क्रमांक 01, धरमापुर-1 प्रस्तावित मतदान केन्द्र पोटाकेबिन बासागुड़ा कक्ष क्रमांक 02, धरमापुर-2 प्रस्तावित मतदान केन्द्र पोटाकेबिन बासागुड़ा कक्ष क्रमांक 03, पिड़िया प्रस्तावित मतदान केन्द्र हाईस्कूल भवन गंगालूर कक्ष क्रमांक 2, अण्डारी-1 प्रस्तावित मतदान केन्द्र हाईस्कूल भवन गंगालूर कक्ष क्रमांक 3, अण्डारी-2 प्रस्तावित मतदान केन्द्र हाईस्कूल भवन गंगालूर कक्ष क्रमांक 4, पुसबाका प्रस्तावित मतदान केन्द्र पोटाकेबिन बासागुड़ा कक्ष क्रमांक 05, मारूढ़बाका-1 प्रस्तावित मतदान केन्द्र जनपद प्राथमिक शाला उसूर कक्ष क्रमांक 01, मारूढ़बाका-2 प्रस्तावित मतदान केन्द्र हाईस्कूल तिम्मापुर, मारूढ़बाका-3 प्रस्तावित मतदान केन्द्र जनपद प्राथमिक शाला उसूर कक्ष क्रमांक 02, भुसापुर उर्फ भुसागुड़ा प्रस्तावित मतदान केन्द्र आंगनबाड़ी केन्द्र गलगम, पुजारीकांकेर प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन गलगम कक्ष क्रमांक 02, कोत्तापल्ली प्रस्तावित मतदान केन्द्र ग्राम पंचायत भवन गलगम, धरमारम -1 प्रस्तावित मतदान केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामेड़ कक्ष क्रमांक 04, धरमारम -2 प्रस्तावित मतदान केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामेड़ कक्ष क्रमांक 03, कोण्डापल्ली प्रस्तावित मतदान केन्द्र बालक आश्रम तर्रेम, दारेली-1 प्रस्तावित मतदान केन्द्र हाईस्कूल पामेड़ कक्ष क्रमांक 01, दारेली-2 प्रस्तावित मतदान केन्द्र हाईस्कूल पामेड़ कक्ष क्रमांक 02, काऊरगट्टा प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन पामेड़ कक्ष क्रमांक 02 एवं यमपुर प्रस्तावित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन पामेड़ कक्ष क्रमांक 03,को प्रस्तावित किया गया है।
कृषक उन्नति योजना
प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय ने जिले के 17 हजार 142 किसानों के खाते 93 करोड़ 10 लाख रूपये की राशि किया अंतरित
जिला स्तरीय कार्यक्रम मिनी स्टैडियम सहित सभी ब्लाक मुख्यालयों में कृषक उन्नति योजना का हुआ आयोजन
जिले के किसानों ने अंतर की राशि पाकर प्रदेश के मुखिया का किया आभार व्यक्त बीजापुर, मार्च 2024- कृषक उन्नति योजना के तहत प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय ने आज प्रदेश के 24 लाख 72 हजार किसानों के खाते में 13320 करोड़ रूपये की राशि अंतरण किया। जिसमें बीजापुर जिले के 17142 किसान भी शामिल है। जिन्हे 93 करोड़ 10 लाख रूपये से अधिक राशि का उनके खाते में अंतरित हुआ। जिले में पहली बार 1 लाख मीट्रीक टन से अधिक धान का उपार्जन हुआ है। कृषक उन्नति योजना का जिला स्तर पर कार्यक्रम मिनी स्टैडियम में हुआ। वहीं भैरमगढ़, उसूर एवं भोपालपटनम के ब्लॉक मुख्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिले के हजारों की संख्या में किसानों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को सुना और राशि अंतरित करने पर बधाई दी।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने प्रति क्विंटल धान की कीमत 31 सौ रूपए किए जाने की घोषणा की थी जिसके अंतर की राशि जल्द प्रदाय करने की बात की गई थी उसी घोषणा को अमल में लाकर आज किसानों को उनके अंतर की राशि प्रदाय की गई है।
बीजापुर मिनी स्टैडियम में एलईडी स्क्रीन पर किसानों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा वहीं कृषि, कृषि विज्ञान केन्द्र, पशुधन, मत्स्य एवं सहकारी समिति द्वारा विभागीय योजनाओं के प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसका अवलोकन करते हुऐ कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पाराव एवं जनप्रतिनिधियों ने विभागीय योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार कर किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रेरित करने की समझाइस दी गई। इस दौरान ग्राम पंचायत रेड्डी के निवासी प्रगतिशील कृषक श्री रतनैया मरकाम ने बताया कि वह 5 एकड़ कृषि भूमि पर खरीफ में धान के अलावा रबी मौसम में तरबूज, फूलगोभी, टमाटर सहित अन्य सब्जियां लगाते हैं। उद्यानिकी विभाग द्वारा उन्हे ड्रीप सिंचाई संयत्र, शेडनेट हाऊस, पैक हाऊस और मल्चिंग दिया गया है। खेती-किसानी में उन्नत तकनीक से अच्छी आमदनी होने की बात बताई। वर्तमान खरीफ वर्ष में रतनैया ने 80 क्विंटल धान बेचा है आज उन्हे अंतर की राशि मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मोदी की एक और गारंटी आज पूरी हो गई है। प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय ने किसानों को उनके परीश्रम को सम्मान दिया है। इसके लिए वह उनके हृदय से आभारी हैं।
छोटे तुमनार निवासी कृषक श्री लिंगुराम ठाकुर जो एक प्रगतिशील कृषक हैं लिंगुराम ने धान के कुल 64 देशी वैरायटी का बीज संग्रहण किया है जिसमें 22 प्रकार वैरायटी के संग्रहण हेतु कृषि विश्व विद्यालय दिल्ली से पुरूस्कार मिला है। लिंगुराम ने अंतर की राशि मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए किसानों के हित में बड़ा निर्णय बताया और किसान अब उत्साहित होकर कृषि कार्य को उन्नत तरीके से करेंगे ताकि अपनी आर्थिक प्रगति कर सके।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने बीजापुर जिले के किसानों को शुभकामनाएं दी कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने किसान अब बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। पहली बार जिले में 1 लाख मीट्रीक टन से अधिक धान का उपार्जन होने से सभी किसानों को बधाई देते हुए उन्नत कृषि को अपनाकर अपने आजिविका को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि सुशासन का सुर्याेदय के तहत लगातार किसानों, महिलाओं, ग्रामीणों के हित में निरंतर निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिया जा रहा है। चाहे वह वर्षो पुराना रूका हुआ धान का बोनस हो, प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्के घर का निर्माण, महतारी वंदन योजना के तहत दी गई राशि और आज कृषक उन्नति के तहत अंतर की राशि मिला। बीजापुर जिले के किसान विपरीत परिस्थितियों में श्री अपना हौसला कायम रखते हैं। सिंचाई के स्त्रोत मैदानी जिलों से कम होने के बावजूद पैदावार में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और जिला प्रशासन शासन के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान एक प्रगतिशील कृषक को ट्रेक्टर की चाबी सौंपा गया और एक कृषक को कृषि यंत्र प्रदाय किया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा ट्रेक्टरों का प्रदर्शनीय भी लगाया गया था।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पाराव, पार्षद श्री नंदकिशोर राणा, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, पशुधन मत्स्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
09 मार्च को आयोजित हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत
आपसी समझौता, आपराधिक प्रकरण सहित राजस्व न्यायालय के नामांतरण, बटवारा जैसे प्रकरणों का हुआ निराकरण बीजापुर, मार्च 2024- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर एवं श्री विजय कुमार होता, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला द0ब0 दंतेवाड़ा (छ0ग0) के मार्गदर्शन में श्री ताजुद्यीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर पीठासीन अधिकारी, खण्डपीठ क्रमांक 01 बीजापुर, राष्ट्रीय लोक अदालत बीजापुर जिला बीजापुर (छ.ग.) द्वारा 09 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
श्री ताजुद्यीन आसिफ, पीठासीन अधिकारी खण्डपीठ क्रमांक-01, बीजापुर राष्ट्रीय लोक अदालत जिला बीजापुर द्वारा खण्डपीठ सदस्य श्री पी वेणुगोपाल राव अधिवक्ता एवं श्री लक्ष्मीनारायण गोटा अधिवक्ता की उपस्थिति में आपराधिक प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन से संबंधित प्रकरण का “राष्ट्रीय लोक अदालत” में शमन/प्ली बारगेनिंग/स्वीकारोक्ति के आधार परा निराकरण किया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति जिला बीजापुर के तारतम्य में “राष्ट्रीय लोक अदालत” में पक्षकरों में मध्य आपसी समझौता कराकर, आपराधिक 13 प्रकरण एवं राकाम्य लिखित अधिनियम के 06 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भी पक्षकारों के मध्य राजीनामा कर 01 प्रकरण का निराकरण किया गया है तथा जिला बीजापुर के यातायात नियमों का उल्लंघन संबंधित ट्रैफिक 271 प्रकरण तथा आबकारी विभाग से 30 प्रकरण का निराकरण कर कुल 301 प्रकरणों में शासन के पक्ष में राशि 84200/ रूपये राजसात किया गया है। जिला बीजापुर के जलकर, विद्युत बिल बकाया राशि दूरसंचार विभाग के बकाया बिल एवं बैंक ऋण से संबंधित प्री-लिटिगेशन के कुल 1017 प्रकरण में समझौता राशि 85856/रूपए का भी निराकरण किया गया। जिले के राजस्व न्यायालय द्वारा भी खातेदारों के मध्य आपसी बटवारा मामला, नामांतरण मामला एवं अन्य राजस्व संबंधित मामले सहित कुल 1001 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।
“राष्ट्रीय लोक अदालत” में व्यवहार न्यायालय बीजापुर के न्यायालयीन कर्मचारी श्री पीताम्बर सिंह मण्डावी प्रस्तुतकार, श्री सुरजीत कोरम सहायक ग्रेड-3, श्री सुनील कुमार मौर्य वाहन चालक, श्री विरेन्द्र भास्कर भृत्य एवं श्री डोमेन्द्र कुमार साहू, कोर्ट मोहर्रिर व श्री कैलाश चन्द्रवंशी कोर्ट मोहर्रिर उपस्थित थे।