छत्तीसगढ़

दीदियों को डिजिटल क्षमताओं से जागरूक करने प्रशिक्षण का आयोजन

सुकमा, 14 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशन एवम् सीईओ जिला पंचायत श्री लक्ष्मण तिवारी के मार्गदर्शन में लखपति दीदी के अंतर्गत दीदियों की डिजिटल क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज सुकमा में किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य स्व सहायता समूह की दीदियों को कंप्यूटर, मोबाइल बैंकिंग और धोखाधड़ी की रोकथाम के साथ बुनियादी स्तर से जागरूक कराना है। साथ ही यह पहल लखपति दीदी के अंतर्गत दीदियों को डिजिटल क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए किया गया है।
श्री महेंद्र सिंह चौहान डीपीएम बिहान ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले चरण में 6 सीएलएफ  से 6 ग्राम पंचायत को लक्षित किया गया है। प्रत्येक सीएलएफ से चार सदस्यीय टीम, जिसमें एफएलसीआरपी और स्व सहायता समूह की सदस्य तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुई है। श्री चौहान ने कहा कि प्रशिक्षु डिजिटल दीदी मास्टर ट्रेनर के रूप में काम करेंगे। साथ ही गांवों में जागरूकता और प्रशिक्षण अभियान भी चलाएंगे। इसके लिए  विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की योजना बनाई गई है।
प्रशिक्षण श्री मोहम्मद रियाज, मैनेजर सीएससी रायपुर के द्वारा दिया गया। इस दौरान पीपीआईए फेलो श्री कर्महे अयत्रे एवम् श्री सौरभ कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *