छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने 46 करोड़ 83 लाख 12 हजार रूपए के 115 विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

राजनांदगांव 14 मार्च 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के दशहरा मैदान मोहला में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में 46 करोड़ 83 लाख 12 हजार रूपए के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में 41 करोड़ 83 लाख 23 हजार रूपए के 66 कार्यों का भूमिपूजन एवं 4 करोड़ 99 लाख 89 हजार रूपए के 49 कार्यों का लोकार्पण किया गया। जिसके तहत सीजीएमएससी विभाग अंतर्गत 3 करोड़ 43 लाख 68 हजार रूपए के 17 कार्य, पंचायत विभाग मोहला अंतर्गत 16 लाख रूपए के 4 कार्य, पंचायत विभाग अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत 1 करोड़ 40 लाख 21 हजार रूपए के 28 कार्यों का लोकार्पण तथा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अंतर्गत 2 करोड़ 73 लाख 20 हजार रूपए के 2 कार्य, शिक्षा विभाग अंतर्गत 3 करोड़ 20 लाख रूपए के 3 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 35 करोड़ 40 हजार रूपए के 50 कार्य, पंचायत विभाग मानपुर अंतर्गत 55 लाख रूपए के 6 कार्य, पंचायत विभाग अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत 20 लाख 33 हजार रूपए के 5 कार्य एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मानपुर अंतर्गत 14 लाख 30 हजार रूपए के 1 कार्य का भूमिपूजन शामिल है।

  • मुख्यमंत्री ने 128 हितग्राहियों को विभिन्न योजना अंतर्गत 18 लाख 10 हजार रूपए की सामग्री व चेक का किया वितरण
  • मुख्यमंत्री ने किया विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन
    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने 128 हितग्राहियों को विभिन्न योजना अंतर्गत 18 लाख 10 हजार रूपए की सामग्री एवं चेक का वितरण किया। जिसके तहत सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अंतर्गत 60 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन संसाधन पत्र का वितरण किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 3 स्वसहायता समूह को 4 लाख 50 हजार रूपए के बैंक लिंकेज एवं 6 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता अंतर्गत 12 लाख रूपए के चेक वितरण किया गया। कृषि विभाग अंतर्गत 10 हितग्राहियों को मंूग बीज व सॉयल हेल्थ कार्ड, मछली पालन विभाग अंतर्गत 10 हितग्राहियों को 1 लाख 60 हजार जाल व आईसबॉक्स, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड व 2 हितग्राहियों को निक्षय पोषण आहार किट, खाद्य विभाग अंतर्गत 5 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया।
    विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गऐ स्टॉल, दी गई विभागीय योजनाओं की जानकारी –
    कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मछली पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण, वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक श्री संजीव शाह, पूर्व विधायक श्री कोमल जंघेल, श्री दिनेश गांधी, कंचन बाला भूआर्य, नम्रता सिंह, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में हितग्राही और नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *