छत्तीसगढ़

मास्टर ट्रेनर्स व रिजर्व मास्टर ट्रेनर्स के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न

अम्बिकापुर 15 मार्च 2024/ जिला पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को  जिला एवं  विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर्स व रिजर्व मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री विलास भोस्कर,एसडीएम धौरपुर श्री आर एस ठाकुर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री भोस्कर ने महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देकर अपने दायित्वों का गम्भीरता से निर्वहन करने कहा। उन्होंने कहा कि प्रपत्रों को ध्यानपूर्वक भरें, समान्यतः होने वाली गलतियों के निराकरण के लिए पूर्व से तैयारी कर लें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराएं।
प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक सहायक प्राध्यापक डॉ. राजकमल मिश्रा, डॉ. एस. एन पांडेय, डॉ दीपक सिंह, डॉ आनन्द कुमार, डॉ संजीव लकड़ा, डॉ नीलाभ कुमार, श्री अखिलेश द्विवेदी, डॉ पीयूष पाण्डे, श्री सीके मिश्रा, श्री एस के नायर द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई।
इस दौरान मशीनों में टैग लगाने, संचालन करने, चालू-बंद करने, , पीठासीन अधिकारी का दायित्व, मतदान दल, मतदान सामग्री ईवीएम, मतदाता सूची, सीलिंग कार्य, मतदान पूर्व की तैयारी, मतदान के दिन की तैयारी, मतदान अभिकर्ता, ईवीएम मशीन को जोड़ना, मॉक पोल प्रक्रिया, वास्तविक मतदान कराने, ईवीएम को सील करने की सामग्री, वीवीपीएटी, मतदाता की चिन्हित प्रति, अमिट स्याही, मतदाता के हस्ताक्षर, मतदान अधिकारी एक, दो, तीन अधिकारी के दायित्व, मतदाता पर्ची, मतदान कक्ष में प्रवेश सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से सभी पहलुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रशिक्षण के अंत में आंकलन हेतु प्रशिक्षण से सम्बन्धित टेस्ट भी आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *