छत्तीसगढ़

’उल्लास “नवभारत साक्षरता कार्यक्रम“ के अंतर्गत

राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 17 मार्च को होगी आयोजित’
अम्बिकापुर 15 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर के नेतृत्व में उल्लास “नव भारत साक्षरता कार्यक्रम“ के अंतर्गत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, सरगुजा द्वारा 17 मार्च को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक किया जायेगा।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सरगुजा श्री विलास भोस्कर ने महापरीक्षा अभियान के संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उन्होंने समाज के सभी वर्गों से भी यह अपील की है कि अपने आस-पास जो भी शिक्षार्थी साक्षरता कक्षा के माध्यम से पढ़ना-लिखना सीख रहे हैं, उन्हें परीक्षा में सम्मिलित कराएं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. सिन्हा ने जानकारी देते हुये बताया कि उल्लास “नव भारत साक्षरता कार्यक्रम“ के तहत सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा सरगुजा जिले हेतु 8 हजार परीक्षार्थियों को महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित कराने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। 15 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे शिक्षार्थियों को सम्मिलित कराया जाना है, जो शिक्षा की मुख्य धारा से कटे हुए या जो प्रांरभ से ही शाला त्यागी थे अथवा साक्षरता कक्षा में पठन-पाठन किया हो, उन्हें इस महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित कराया जाना है। शिक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 03 घंटे का समय दिया गया है। प्रश्न पत्र तीन भाग में है पहला पढ़ना, दूसरा- लिखना, तीसरा- गणित। प्रत्येक भाग 50 अंको का होगा, जिसमें प्रत्येक भाग में न्यूनतम 20-20 अंक प्राप्त करने वाले नवसाक्षर ही सफल हो पाएगें।
साथ ही उन्होंने समस्त विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विकासखण्डों के चिन्हांकित ग्राम पंचायत व वार्ड के प्रधानपाठकों व शिक्षकों की बैठक लेकर परीक्षा पूर्व की तैयारी अवश्य पूर्ण कर लें, प्रत्येक विकासखण्ड में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जावे, जो परीक्षा के दिन 02-02 घण्टे का रिपोर्टिंग लेकर जिले में स्थापित कन्ट्रोल रूम प्रभारी श्री रजनीश मिश्रा, मोबाईल नम्बर 8319860214 एवं श्री अभिलाष खरे, मोबाईल नम्बर 7999183792 को समय-समय पर सूचित करें। महापरीक्षा के सफल क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट के साथ-साथ जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में भी उक्त परीक्षा का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *