मुंगेली, मार्च 2024// लोकसभा निर्वाचन के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मुंगेली और लोरमी के नगर पालिका क्षेत्र तथा नगर पंचायत पथरिया एवं सरगांव में चुनावी नारे मिटाने के साथ ही बैनर, बिजली के खम्भों पर लगे पोस्टरों को निकालने की कार्यवाही की गई। इसी तरह नगर पंचायत पथरिया तथा सरगांव में भी चुनावी नारे मिटाने और राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर के साथ ही पार्टियों के झंडों को निकालने की कार्यवाही की गई। बता दें कि सार्वजनिक स्थल जैसे- बस स्टॉप, सड़क, पुल के किनारे सरकारी खर्च पर लगाए गए होर्डिंग, राजनैतिक विज्ञापन, राजनीति में सक्रिय व्यक्तियों के चित्र, संदेश वाले विज्ञापन, बिजली के खंभों एवं वृक्षों पर लगाए गए बैनर, पोस्टरों को आदर्श आचार संहिता लगने के 48 घंटे के भीतर हटाया जाएगा। निजी घरों में किये गए दीवार लेखन, राजनैतिक विज्ञापन को 72 घंटे के भीतर हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
जिले में आचार संहिता प्रभावशील होने से शासकीय-अशासकीय भवनों पर पोस्टर एवं बैनर हटाने तथा चुनावी नारे मिटाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता तैनात किया गया है। यह दस्ता पोस्टर एवं बैनर हटाने तथा चुनावी नारे मिटाने का काम करेगा। निर्वाचन के दौरान विभिन्न राजनैतिक अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने के लिये शासकीय-अशासकीय भवनों पर नारे लिखे जाते है, बैनर लगाये जाते है, पोस्टर चिपकाये जाते है तथा विद्युत एवं टेलीफोन के खम्भों पर चुनाव प्रचार से संबंधित झण्डियां लगायी जाती है जिसके कारण शासकीय सम्पत्ति का स्वरूप विकृत हो जाता है। छ.ग. सम्पत्ति विरूपण अधिनियम की धारा-3 के तहत किसी राजनैतिक दल के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी के द्वारा यदि किसी निजी सम्पत्ति को बिना उसके स्वामी के बिना लिखित सहमति के विरूपित किया जाता है, तो उस सम्पत्ति के स्वामी के द्वारा संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उसके बाद सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता द्वारा उस निजी सम्पत्ति को बचाने की कार्यवाही करेगा और अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना लगाया जाएगा।