*बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी-कर्मचारी नहीं छोड़ें मुख्यालय: कलेक्टर*
*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक*
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मार्च 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिला अधिकारियोें को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए लंबित विभागीय प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए विगत 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नही होगी। इसलिए अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें। उन्होंनेे कहा कि चुनाव के दौरान सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित है, कोई भी अधिकारी-कर्मचारी उनकी अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगें।
कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए गठित किए गए उड़नदस्ता दल (एफएसटी) एवं स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के लिए जिला मुख्यालय में पदस्थ जिन अधिकारियों-कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई है उन्हे तत्काल कार्यमुक्त करें। कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेन्दूलकर, संयुक्त कलेक्टर आनंदरूप तिवारी एवं प्रिया गोयल, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे एवं पेण्ड्रारोड अमित बेक सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।