*दोनों तरफ से गुजरने वाली सभी तरह के वाहनों की सघन जांच के दिए निर्देश*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने मध्यप्रदेश की सीमा से लगे चेक पोस्ट जलेश्वर, धरमपानी और कबीर चबूतरा का निरीक्षण किया। उन्होंने लोकसभा आम निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा के चेक पोस्टों में तैनात दोनों राज्य के जिलों गौरेला पेंड्रा मरवाही, अनूपपुर और डिंडोरी से दोनों तरफ से गुजरने वाली सभी तरह के वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए।
अंतरराज्यीय चेक पोस्टों, बैरियर एवम नाकों पर दोनों राज्यों की पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की सहमति से संयुक्त रूप से जांच की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती मंडावी ने यहां तैनात निगरानी दलों के कार्य प्रणाली की जानकारी ली।उन्होंने सभी तरह के वाहनो की सघन जांच करने के निर्देश दिए, ताकि मतदाताओं को प्रलोभित करने सोना-चांदी, बर्तन, शाराब, कपड़े, नगद राशि आदि का अवैध रूप से परिवहन नहीं होने पाए। उन्होंने बेरियरों से गुजरने वाले सभी वाहनों की नंबर, वाहन का नाम, वाहन चालक का नाम आदि विवरण रजिस्टर में संधारित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पेंड्रारोड श्री अमित बेक दी उपस्थित थे।