छत्तीसगढ़

शांति एवं कानून व्यवस्था समिति की बैठक संपन्न

सुकमा, 20 मार्च 2024/कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शांति एवं कानून व्यवस्था समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा के जिला सुकमा में होली का त्यौहार शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाया जाये। सुकमा शहर में होलिका दहन प्रमुख रूप से मिनी स्टेडियम, माहेश्वरी पारा, साप्ताहिक बाजार पारा, पटनमपारा दैवी चौक, पावारास, कुम्हाररास के पास किया जाता है। इन स्थानों पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल लगाने को कहा। साथ ही होलिका दहन के दिन फ्लैग मार्च का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। होली खेलते समय ध्यान रखे कि रंग गुलाल बिना सहमति के किसी भी व्यक्ति पर ना डालें। यदि उनके द्वारा रंग गुलाल नहीं खेलने का अनुरोध करते है तो उनकी भावना का सम्मान किया जाए। नशे की हालत में दो पहिया या चार पहिया वाहन ना चलायें। दो पहिया वाहन में दो से अधिक सवारी ना बिठाए और ना ही तेज गति से चलायें इसका विषेश ध्यान रखा जाए। साथ ही होलिका दहन किसी हरे भरे वृक्ष के नीचे, बिजली तार के नीचे, गौरव पथ/एनएच-30 मार्ग पर ना जलाया जाए। इस संबंध में सदस्यों को अवगत कराया गया कि गौरव पथ की सुंदरता को बनाये रखने हेतु गौरव पथ पर होलिका दहन ना करें, लोगों से अपील की जावे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री लक्ष्मण तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संस्था के पदाधिकारीगण अधिकारीगण, पत्रकारगण उपस्थित थे। साथ ही होलिका दहन के दिन वाहनों के अलावा बॉटल, केन, डब्बा जैसे में पेट्रोल व डीजल नहीं देने के लिए निर्देशित करने को कहा।
बैठक होलिका दहन एवं रंग उत्सव के दिन शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस व्यवस्था करने को कहा। जिला अस्पताल में पुलिस की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये गये। जिला सेनानी नगर सेना सुकमा द्वारा शबरी नदी धोबी घाट, पावारास घाट एवं शबरी नगर सीआरपीएफ कैम्प के पास नगर सैनिक की टीम तैनात किया जाना सुनिश्चित करने को कहा।
जिला सेनानी, नगर सेना सुकमा द्वारा आगजनी अथवा अन्य किसी भी घटना को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम सुकमा में फायर ब्रिगेड वाहन, वाहन चालक एवं पूर्वी टीम के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी मय एम्बूलेंस व्यवस्था सुनिश्चित किया जायें।  साथ ही आपातकालीन की स्थिति होने पर दूरभाष नंबर 078642-99281, 62679-77932 और108 पर संपर्क कर सकते ळें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *