बीजापुर 20 मार्च 2024- लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च 2024 को घोषणा कर दी गई है। घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो चुकी है। इस जिले के समस्त थाना, चौकी, सहायता केन्द्र अन्तर्गत ऐसे व्यक्ति जो शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी है तथा जिनकी गतिविधियां ऐसी हो जो निर्वाचन के दौरान गड़बड़ी एवं लोक परिशांति बनाये रखने में विघ्न पैदा कर सकते हैं, के शस्त्र लायसेंस निलंबन करने हेतु सूची जिला कार्यालय बीजापुर के लायसेंस शाखा को 21 मार्च 2024 भिजवाने को कहा गया है ताकि उनकी शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित की जा कर उनके शस्त्र को थाना, जिला नाजरात में जमा कराया जा सके।
लोकसभा निर्वाचन 2024लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु पेट्रोल पंप संचालकों को सुरक्षित स्टॉक रखने दिए गए निर्देश
बीजापुर 20 मार्च 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा आदेश पारित किया गया है। जिसके तहत लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के संपादन में डीजल एवं पेट्रोल की अतिरिक्त आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन कार्य के दौरान कर्मचारी/अधिकारियों एवं सामग्री के परिवहन हेतु वाहनों का प्रयोग होगा। जिसके लिए पेट्रोल/डीजल की आवश्यकता होगी। इस हेतु समस्त प्रोपराईटर डीजल/ पेट्रोल पंप जिला बीजापुर में सम्पूर्ण निर्वाचन अवधि की समाप्ति तक पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल/डीजल की उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे। पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध न होने की दशा में (छ०ग०) मोटर स्पिरिट एवं हाई डीजल आयल (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1980 के तहत जारी अनुज्ञप्ति की शर्त का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। जिसकी सम्पूर्ण उत्तरदायित्व पेट्रोल पम्प संचालक का होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
लोकसभा निर्वाचन 2024
अप्रारंभ निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने के निर्देश बीजापुर 20 मार्च 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा तिथि से जिले में कोई भी अप्रारंभ निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि निर्वाचन की घोषणा तिथि से कोई भी ऐसा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होगा। जिसके संबंध में निविदा पूर्ण कर ली गई हो एवं कार्यादेश जारी कर दिया गया है, परंतु वास्तव में स्थल पर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। स्वीकृत किये गये निविदा पूर्ण किये गये अथवा कार्यादेश जारी किये गये ऐसे समस्त कार्य जो धरातल पर प्रारंभ नहीं हुए है, वे निर्वाचन समाप्ति के पश्चात् ही नियमानुसार प्रारंभ किए जा सकेंगे। यह प्रतिबंध निर्वाचन समाप्ति तक सम्पूर्ण बीजापुर जिले में प्रभावशील रहेगा।
लोकसभा निर्वाचन 2024
अवकाश के दिनों में कार्यालय खुला रखने के निर्देश
एक लिपिक एवं एक भृत्य रहेंगे उपस्थित
बीजापुर 20 मार्च 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्य संपादन के लिए जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुख को अपने कार्यालय में अवकाश के दिनों में एक लिपिक एवं एक भृत्य की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन शाखा बीजापुर से अवकाश के दिनों में पत्र, आदेश, निर्देश जारी हो रहे हैं। इन आदेशों व डाक को प्राप्त करने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5ः30 बजे तक कार्यालय में एक लिपिक एवं एक भृत्य की ड्यूटी लगाने कहा गया है। कलेक्टर ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
लोकसभा निर्वाचन 2024
कार्यालय एवं वेबसाईट से जनप्रतिनिधियों के फोटोग्राफ्स तथा जनप्रतिनिधि युक्त फोटो वाले शासकीय व अशासकीय कैलेण्डर तत्काल हटाने के निर्देश
बीजापुर 20 मार्च 2024- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा से साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। इसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुख को अपने कार्यालय एवं वेबसाईट से जनप्रतिनिधियों के फोटोग्राफ्स तथा जनप्रतिनिधियुक्त फोटो वाले शासकीय व अशासकीय कैलेण्डर तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।
सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत तोयनार एवं धनोरा के विभिन्न विकास कार्यों का लिया जायजा बीजापुर 20 मार्च 2024- सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने ग्राम पंचायत तोयनार के आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, पोटाकेबिन, बैंक सहित ग्राम पंचायत धनोरा के माता रूकमणि आश्रम तथा प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर बुनियादि सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान आंगनबाड़ी में मिलने वाले पोषक आहार, बच्चों की उपस्थिति, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों की उपलब्धता, साफ-सफाई, मरीजों की स्थिति से अवगत होकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं शैक्षणिक संस्थाओं में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता स्कूल परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उप संचालक, पंचायत एवं सीईओ जनपद पंचायत बीजापुर श्री गीत कुमार सिन्हा उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं एसपी ने जिले के सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्र कुटरू, बेदरे एवं फरसेगढ़ का किया औचक निरीक्षण
मतदान केन्द्रों सहित स्कूल-आश्रमों का किया अवलोकन
बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश बीजापुर 20 मार्च 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के अतिसंवेदनशील एवं सुदूर क्षेत्र कुटरू बेदरे एवं फरसेगढ़ का भ्रमण कर विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला एवं बालक आश्रम बेदरे, कन्या आश्रम फरसेगढ़, आदर्श आश्रम मुकावेली का निरीक्षण कर स्कूल-आश्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों से पढ़ाई, मध्यान्ह भोजन सहित अन्य बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुऐ मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता में सुधार लाने, मीनू के आधार पर खाद्य सामग्रियों का उपयोग करने के निर्देश दिए। वहीं बिजली, पानी, शौचालय सहित विद्यार्थियों को मिलने वाली अन्य बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुए संस्था में अध्ययनरत छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं मच्छरदानी का उपयोग नियमित करने की समझाइस दी। कलेक्टर एवं एसपी द्वारा फरसेगढ़ स्थिति स्ट्रॉगरूम का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
भ्रमण के दौरान बेदरे में निर्माणधीन उच्च स्तरीय पुल का अवलोकन किया कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि इन्द्रावती नदी में निर्माणधीन उक्त पुल के निर्माण से बीजापुर का सम्पर्क सीधे महाराष्ट्र से जुड़ जाएगा एवं नारायणपुर जिले तथा महाराष्ट्र की ओर आवागमन की सुविधाएं बढ़ जाएगी। इन्द्रावती नदी उस पार बीजापुर जिले के करीब 10 गांव स्थित है। जहां के ग्रामीण नदी पार करके दैनिक उपयोगी वस्तुएं एवं अन्य कारणों से आते हैं उन ग्रामीणों को पुल बनने के बाद ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध होगी।
कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने इस दौरान कुटरू स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर विभिन्न वार्डो का अवलोकन किया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों से आवश्यक चर्चा की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा अस्पताल में मिलने वाले अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मशराम सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।