छत्तीसगढ़

जनशिकायत और जनचौपाल के आवेदनों का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 20 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने समय सीमा की बैठक में आनलाइन पोर्टलों में लंबित आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने जनशिकायत एवं जनचौपाल में आए प्रत्येक आवेदन की जाँच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि चिन्हित प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें। साथ ही लंबित आवेदनों का स्थाई निराकरण सुनिश्चित करें ताकि बार-बार उन्हें आवेदन ना करना पड़े। इसके पश्चात कलेक्टर ने जिले के सभी विभागों के लिए आनलाइन आईडी हेतु ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को निर्देशित किया। कलेक्टर ने जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री संबंधी समस्याओं पर आबाकारी विभाग के अधिकारी को निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पशुधन विकास विभाग के अधिकारी को कृत्रिम गर्भाधान विभाग के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को कहा। इसके पश्चात् कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्ग के सड़कों की वर्तमान स्थिति, मरम्मत एवं प्रस्तावित कार्यों के विवरण की जानकारी ली एवं आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आधार कार्ड ई-केवाईसी, ग्रीष्मकालीन कृषि की जानकारी, व्यवस्थापन एवं आबंटन, खाद एवं बीज भण्डारण, मिट्टी नमूना संग्रहण, शौचालय निर्माण, निराश्रित पेंशन, सारबिला अकादमी, दिव्यांग पेंशन, मध्याहन भोजन, अनाज भंडारण, मनरेगा, भू-अर्जन सहित अन्य विषयों पर जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शैलाभ कुमार साहू, एसडीएम वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर द्वय अनिकेत साहू, वर्षा बंसल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल, खनि अधिकारी एचडी भारद्वाज, कार्यपालन यंत्री विद्युत नरेन्द्र नायक, लीड बैंक प्रभारी अधिकारी सुरेश दामके, सीएमएचओ डॉ. अवधेश पाणिग्राही, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, मार्कफेड अधिकारी मनोज यादव, एसडीओ आरईएस शैलेन्द्र वर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार, सीएमओ मधुलिका चंदेल, सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, खेल प्रभारी कौशल ठेठवार, ईडीएम रोहित सिंह ठाकुर, निर्वाचन वाहन शाखा के वीरेन्द्र जोल्हे, मंडी के दिलीप बर्मन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *