छत्तीसगढ़

पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने में माइक्रोऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका – कलेक्टर

  • प्रशिक्षण में माइक्रोऑब्जर्वर को निर्वाचन के दौरान उनकी भूमिका एवं कार्यों की दी गई जानकारी
  • माइक्रोऑब्जर्वर को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की होनी चाहिए तकनीकी जानकारी
    राजनांदगांव, मार्च 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए लगातार अधिकारियों के प्रशिक्षण का दौर चल रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में माईक्रोआब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने में माइक्रोऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि माइक्रोऑब्जर्वर अपने कार्य गंभीरतापूर्वक करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के नियमों एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्य करें। निष्पक्ष कार्य करने के साथ-साथ निष्पक्ष देखने का भी कार्य माइक्रोऑब्जर्वर करेंगे। माइक्रोऑब्जर्वर भली भांति प्रशिक्षण प्राप्त करें और सभी पहलुओं पर जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने सभी माइक्रोऑब्जर्वर को पोस्टल बैलेट और निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने कहा। जिससे निर्वाचन कार्य में लगे कोई भी कर्मचारी अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
    लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सभी माइक्रोऑब्जर्वर को निर्वाचन के दौरान उनकी भूमिका के बारे में बताया गया कि उन्हें माइक्रोऑब्जर्वर के तौर पर कौन से कार्य करने चाहिए। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा माईक्रोऑब्जर्वर को मतदान केन्द्रों में किये जाने वाले कार्यों तथा उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर्स श्री कैलाश शर्मा, श्री दीपक ठाकुर ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *