छत्तीसगढ़

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु 18 अप्रैल तक पंजीयन

प्रवेश परीक्षा 18 मई 2024 को बीजापुर, मार्च 2024- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 18 अप्रैल 2024 तक आमंत्रित की गई है। ऑनलाईन भरे गये आवेदन में त्रुटि सुधार 19 से 26 अप्रैल 2024 तक की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा शनिवार 18 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.inपर पंजीयन करा सकते है।

आईजी, डीआईजी एवं कलेक्टर ने किया बासागुड़ा क्षेत्र का दौरा

बीजापुर, मार्च 2024- आईजी बस्तर श्री पी. सुन्दरराज, डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव एवं कमाण्डेंट श्री विक्रम सिंह द्वारा बासागुड़ा क्षेत्र का आकस्मिक दौरा कर घटना स्थल का मुआयना किया गया तथा मृतकों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुखद घड़ी में शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को शीघ्र-अतिशीघ्र गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए भरोसा दिलाया गया। इस दौरान मृतकों के परिजनों को शासन से मिलने वाली सभी प्रकार की मदद त्वरित प्रदान कराने के लिए आश्वस्त किया गया।

संयुक्त रूप से वरिष्ठ अधिकारियों के दल द्वारा घटना स्थल के आस-पास क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों से संपर्क कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक समझाइस दी गई।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा बासागुड़ा स्थित इंटरमिडियेट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *