अम्बिकापुर, मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन और स्वीप नोडल श्री नूतन कंवर के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न महाविद्यालयों और संस्थानों, पहाड़ी कोरवा बहुल बसाहटों सहित वृद्धाश्रम में भी स्वीप टीम ने पहुंचकर निर्वाचन से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाई है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्वीप टीम के द्वारा जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के प्रशिक्षार्थियों को आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम सिद्दीकी के द्वारा प्रशिक्षार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्वीप टीम से वंदना मानिकपुरी, शीतल, सबीना एवं रजनीश मिश्रा, प्रीति तिवारी, सतनारायण भगत उपस्थित रहे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2024/03/SWEEP-1-1210x642.jpeg)