छत्तीसगढ़

वीडियो निगरानी टीम के लिए दल प्रभारी नियुक्त

दुर्ग, 29 मार्च 2024/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु वीडियो निगरानी टीम का गठन किया गया है। वीडियो निगरानी दल प्रभारी के साथ वीडियोग्राफर की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62-पाटन के लिए मुख्य नगर पालिक अधिकारी नगर पंचायत पाटन श्री सौरभ वाजपेयी को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है, इनके साथ वीडियोग्राफर श्री पुरेन्द्र तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63-दुर्ग ग्रामीण के लिए मुख्य नगर पालिक अधिकारी नगर पंचायत उतई श्री राजेन्द्र नायक दल प्रभारी नियुक्त किया गया है, इनके वीडियोग्राफर श्री दुष्यंत कुमार सिंह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64-दुर्ग शहर के लिए सहायक प्राध्यापक शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई श्री रितेश कुमार नायक को प्रभारी नियुक्त किया गया है, इनके वीडियोग्राफर श्री ईदुल हसन, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65-भिलाई नगर के लिए सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय रिसाली श्री सतीश कुमार गोटा, इनके वीडियोग्राफर श्री गुलशन सिन्हा की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66-वैशाली नगर के लिए उप अभियंता नगर पंचायत अमलेश्वर श्री ढालेंद्र कुमार यादव, इनके वीडियोग्राफर श्री करण शर्मा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67-अहिवारा के लिए मुख्य नगर पालिक अधिकारी नगर पालिका परिषद अहिवारा सीमा बख्शी, इनके वीडियोग्राफर श्री आशीष यादव, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68-साजा (आंशिक) के लिए सहायक अभियंता क्रेडा श्री दिनेश चंद्रा, इनके वीडियोग्राफर श्री चीनमय कुमार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69-बेमेतरा (आंशिक) के लिए सहायक अभियंता कामधेनु विश्वविद्यालय श्री उल्लास अरविन्द देशमुख, इनके वीडियोग्राफर श्री यशवंत साहू की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *