लोगों ने मतदान के लिए शपथ लेकर संकल्प पत्र पर किया हस्ताक्षर
राजनांदगांव, मार्च 2024। जिले में शहर से लेकर गांव-गांव में स्वीप संगोष्ठी आयोजित कर लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व के बारे में लगातार बताया जा रहा है। जिले में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मतदाता जागरूकता ग्रुप के माध्यम से गांव-गांव में बैठक लेकर स्वीप संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप संगोष्ठी में नागरिकों को बिना डर, भय, प्रलोभन के लोकतंत्र के पर्व में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देश पर जिले में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक तौर पर कार्य किए जा रहे हैं।
जागरूक नांदगांव के अब एके पहचान, शत प्रतिशत होही मतदान के आधार पर स्वीप संगोष्ठी नगर पालिक निगम के सभाकक्ष, शहर के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों, राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम भेडि़कला, बघेरा एवं कलडबरी में आयोजित हुई है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगे शत-प्रतिशत मतदान की ओर नारा देकर मतदान के दिन मतदान केन्द्र में आकर अपना वोट अवश्य करने हेतु लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर मतदान की ओर बढऩे के लिए जिले द्वारा प्रयास किया गया। स्वीप संगोष्ठी में पंचायत सचिव या वार्ड प्रभारी बीएलओ के साथ उन सभी लोगों को लोकसभा चुनाव का महत्व समझाया जाता है। कार्यक्रम में सभी लोगों को मतदान के लिए मतदाता शपथ लेकर संकल्प पत्र हस्ताक्षर किया गया।