राजनांदगांव, मार्च 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2204 अंतर्गत राजनांदगांव जिले में 26 अप्रैल 2024 को शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में बिहान योजना अंतर्गत समूह की महिलाएं अपने-अपने ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन स्तर पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहीं है। अविभाजित राजनांदगांव जिले के सभी 9 विकासखंड अंतर्गत अब तक लगभग 650 ग्राम संगठनों से जुड़े लगभग 1 लाख से अधिक स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया है और आगे भी ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहीं है। कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाओं द्वारा रैली निकालकर, हांथों में मेंहदी लगाकर, रंगोली, मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों से अपील करते हुए जागरूकता किया जा रहा है। विशेष रूप से महिलाओं द्वारा ग्राम संगठन स्तर पर समूह की महिलाओं से मतदान वचन का शपथ भी दिलाया जा रहा है। साथ ही अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को मतदान करने प्रेरित करने कहा जा रहा है। इस प्रकार से ग्रामीण अंचल में बिहान स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु अभिनव प्रयास किया जा रहा है, जिससे जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2024/04/167-1210x642.jpg)