मुंगेली, अप्रैल 2024// लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए 30 मार्च से स्वीप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में पहला मैच पुलिस प्रशासन व नगरीय प्रशासन और दूसरा मैच जिला पंचायत व चेंबर ऑफ काॅमर्स के बीच खेला गया। जिसमें पहला मैच में पुलिस प्रशासन की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। वहीं दूसरे मैच में जिला पंचायत की टीम ने बड़ी जीत हासिल की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने 01 अप्रैल को आयोजित मैच में विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने स्वीप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से ‘‘शत प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 07 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने जिला प्रशासन द्वारा लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल ने लोकसभा निर्वाचन में जिले के नागरिकों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री संजय पॉल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। स्वीप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प भी लिया।
नवीन मतदाताओं को कैप पहनाकर किया गया सम्मानित
स्वीप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नवीन मतदाताओं को स्वीप कैप पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही नवीन मतदाताओं के मध्य केक काटकर मतदान में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने 07 मई को लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए प्रेरित किया गया। स्वीप टेनिस प्रतियोगिता में बारकोड के जरिए लिंक के माध्यम से स्वीप जागरूकता क्विज आयोजित किया गया और जीतने वाले को सम्मानित भी किया गया।
आज इन टीमों के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में आज सेमीफाइनल मैच का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शाम 07 बजे पहला मैच जिला प्रशासन व पत्रकार इलेवन के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 08.30 बजे पुलिस प्रशासन और जिला पंचायत के टीम के बीच खेला जाएगा।