अम्बिकापुर 04 अप्रैल 2024/ मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद-ऊल-फितर(ईद) का त्योहार 11 अप्रैल गुरुवार को मनाया जाना है। उक्त त्यौहार के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें अम्बिकापुर के अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री फागेश सिन्हा मो.नं 9770446896 को अनुभाग क्षेत्र अम्बिकापुर का सम्पूर्ण प्रभार, सीतापुर के अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री रवि राही मों.नं 9111848071 को अनुभाग क्षेत्र सीतापुर, उदयपुर के अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री बी.आर. खाण्डे मो.नं. 6266754663 को अनुभाग क्षेत्र उदयपुर, धौरपुर(लुण्ड्रा) के अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डधिकारी श्री राम सिंह ठाकुर को अनुभाग क्षेत्र धौरपुर(लुण्ड्रा) का सम्पूर्ण प्रभार दिया गया है।
इसी तरह अम्बिकापुर के तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री उमेश्वर सिंह बाज मो.नं 798750846 को सिटी कोतवाली क्षेत्र अम्बिकापुर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री कमलेश कुमार मिरी को थाना गांधीनगर क्षेत्र अम्बिकापुर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री निखिल श्रीवास्तव मो.नं.8770439087 को थाना मणिपुर क्षेत्र अम्बिकापुर का प्रभार दिया गया है।