*सुबह 8ः00 बजे गोड़खाम्ही से लोरमी तक निकलेगी रैली*
मुंगेली 04 अप्रैल 2024// जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में स्वीप अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोकसभा निर्वाचन 2024 में ‘‘शत-प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ की थीम पर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशाल बाईक रैली निकाली जाएगी। यह रैली कल सुबह 8ः00 बजे लोरमी विकासखण्ड के ग्राम गोड़खाम्ही से लोरमी तक निकाली जाएगी। इस दौरान मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा और शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी ली जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदाताओं से इस जागरूकता अभियान में शामिल होने तथा 07 मई को चुनाव के दिन ‘‘अपना वोट अपना अधिकार’’ के साथ मतदान करने की अपील की है।
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन
बाईक रैली कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा और जीतने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्रीमती सोनम तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत चुनाव एवं मतदाताओं से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी दिए गए लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfVc6puQc-Zy7bxqMoxKykDnLPhoDbiFyuBa6bzkmJ9E0iiNQ/viewform?pli=1 पर जाकर इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।