डीपीआई दिव्या उमेश मिश्रा द्वारा
अगले शिक्षा सत्र की तैयारी हेतु रोड मैप तैयार करने के दिए निर्देश
लापरवाह डीईओ पर होगी कड़ी कार्रवाई
रायपुर I4 मार्च l
लोक शिक्षण संचालक दिव्या उमेश मिश्रा द्वारा प्रदेश के स्कूलों में अगले शिक्षा सत्र से सुधार के लिए संभाग वार बैठकों का सिलसिला प्रारंभ किया गया है अब तक के तीन संभाग की बैठकर रायपुर दुर्ग व बिलासपुर संभाग की बैठक ले चुकी हैं सरगुजा व बस्तर संभाग की बैठकर अगले सप्ताह आयोजित की जाएगी
इंद्रावती भवन में आयोजित लोक शिक्षण संचालनालय के संभागीय संयुक्त संचालक व जिला शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षा अधिकारी आगामी शिक्षा सत्र के लिए जिले का रोड मैप तैयार करेंगे मध्यान्ह भोजन योजना के पोर्टल में एंट्री का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा किचन गार्डन की संख्या बढ़ाई जाएगी एक परिसर में बालवाड़ी से लेकर हायर सेकेंडरी तक चिन्नांकन कर सुनियोजित ढंग से विकसित किया जाएगा उन्होंने आगे कहा कि जर्जर स्कूलों का चिन्हकांन कर सत्र शुरू होने के पहले ही आवश्यक मरम्मत कार्य कराया जाएगा बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा उन्होंने विभागीय योजनाओं की धीमी प्रगति और लापरवाही बरतने पर शिक्षा अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी
इस बैठक में अतिरिक्त संचालक डॉ योगेश शिवहरे उपसंचालक आशुतोष चावरे प्रभारी उपसंचालक अशोक बंजारे सहित संभाग v जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे
उन्होंने आगे कहा कि न्यायालय में
3000 से ज्यादा लंबी प्रकरण पर 2 माह के भीतर जवाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए
उन्होंने हाई कोर्ट के निर्णय का पालन सुनिश्चित करने तथा शासन को इसकी जानकारी सीधे भेजने के निर्देश दिए
श्रीमती दिव्या मिश्रा ने समय मान वेतनमान के संबंध में शिक्षकों के गोपनीय चरित्रावली एक माह के भीतर पूर्ण कर भेजे जाने के निर्देश दिए उन्होंने शिक्षा के अधिकार नियम के तहत समय सीमा में उसके सत्यापन करने के निर्देश सहायक नोडल अधिकारी प्राचार्य को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी लिए जाने के निर्देश दिए शिक्षा कर्मियों के संविलियन हेतु से शिक्षा कर्मियों के कार्रवाई के लिए उन्होंने जिला पंचायत के माध्यम से शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए उन्होंने विशेष रूप से पांचवी कक्षा व आठवीं के सतत एवं समग्र मूल्यांकन के लिए ठोस कार्य योजना बनाई जाने एवं कमजोर विद्यार्थियों के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को उन्हें कक्षा में विधिवत अध्यापन कार्य करने की व्यक्तिगत जिम्मेदारी के भी निर्देश दिए उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी शिक्षक जब सेवा निवृत्त होता है तो उनके लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाए अब तक 622 लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण 30 अप्रैल तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए
उन्होंने इस बात पर जोर दिया की नई शिक्षा सत्र में जर्जर स्कूलों का चिन्हांकन किया जाए वह उन्हें सत्र शुरू होने के पहले मरम्मत कर ऐसी व्यवस्था और वातावरण निर्मित किया जाए जिससे किसी भी बच्चों को दिक्कत ना हो