राजनांदगांव, अप्रैल 2024। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देशानुसार नकली उत्पादन की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा राजनांदगांव शहर के लगभग 1 दर्जन से अधिक रिटेल एवं थोक व्यापारियों के यहां दबिश देकर जांच पड़ताल की गई। उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि वचन घी निर्माता कंपनी द्वारा वचन शुद्ध घी 15 लीटर की डुप्लेकेसी के संबंध में शिकायत दर्ज करायी गई थी। विनिर्माता कंपनी के अनुसार कंपनी द्वारा वचन घी 15 लीटर टिन का निर्माण पूर्व में ही बंद किया जा चुका है, किंतु शहर के बाजार में वचन घी 15 लीटर टिन की बिक्री एवं भंडारण किया जा रहा है, जो कंपनी का उत्पाद नहीं है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लगातार जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान आरके ट्रेडर्स राजनांदगांव में संदेहास्पद वचन घी 15 लीटर टिन पाई गयी, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डोमेन्द्र धु्रव के अनुसार मौके से वचन घी की गुणवत्ता एवं अन्य परीक्षण हेतु सेंपल जप्त कर लगभग 42 हजार रूपए मूल्य की वचन घी 15 लीटर टिन को संचालक की अभिरक्षा में अभिगृहित किया गया है। संदेहास्पद वचन घी के निर्माता व वितरक आदि की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डोमेन्द्र धु्रव, सुश्री अंगेश्वरी कचलाम, श्री नेमीचंद पटेल, श्री भूषण तंवर सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य उपभोक्ताओं से खाद्य सामग्री की गुणवत्ता देखकर उपयोग करने तथा गुणवत्ता संबंधी शिकायत के लिए विभागीय हेल्प लाईन नंबर 9340597097 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है।
संबंधित खबरें
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 एवं सहायिका के 5 पदों पर होंगी भर्ती
बलौदाबाजार, 30 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसमें नगरपालिका भाटापारा के अंतर्गत विभिन्न वार्डाे के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 3 पदों […]
घर के मेन गेट के बीचों-बीच खड़े किए गए विद्युत पोल से परेशान आवेदक पहुंचा जनदर्शन
पर्ची में लिखी दवाईयों को खरीदने के लिए आवेदक के पास नहीं है पैसे, पहुंची जनदर्शन-भविष्य निधि के इंतजार में है शिक्षक आज जनदर्शन में कुल 96 आवेदन प्राप्त हुएदुर्ग, दिसंबर 2022 /घर के मेन के गेट के बीचों-बीच लगे विद्युत पोल को हटाने के लिए आवेदक ने जनदर्शन में आवेदन दिया। आवेदक का कथन […]
मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें किया नमन
रायपुर, 05 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती 06 जुलाई को उन्हें नमन किया। श्री साय ने कहा कि देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘‘अद्वितीय प्रयासों’’ के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है। श्री साय […]