दुर्ग, अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संचालन हेतु जिले में ई.ई.एम. (एफ.एस.टी., एस.एस.टी., वी.एस.टी., वी.वी.टी., ए.ई.ओ., अकाउंट टीम) का गठन किया गया है। उक्त गठित टीम दलों को डॉ. दिवाकर सिंह राठोैर, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन एवं सहायक नोडल अधिकारी ई.ई.एम. द्वारा बीआईटी मैकेनिकल हॉल में 06 अप्रैल 2024 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सहायक आयुक्त सेन्ट्रल जी.एस.टी., वनमण्डलाधिकारी दुर्ग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सर्व जिला दुर्ग, श्रीमती भावना अली संयुक्त आयुक्त राज्य कर दुर्ग, सहायक आयुक्त आबकारी जिला दुर्ग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग, प्रबर डाक अधीक्षक भिलाई, प्रधान डाकघर मुख्य डाकघर दुर्ग, श्री महेश सिंह राजपूत नोडल अधिकारी ईईएम लोकसभा निर्वाचन 2024, डॉ. दिवाकर सिंह राठौर सहायक नोडल अधिकारी ईईएम लोकसभा निर्वाचन 2024, श्रीमती रंजनी श्रीकुमार आयकर अधिकारी जिला नोडल अधिकारी लोकसभा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण 2024, ए.ई.ओ. सर्व लोकसभा निर्वाचन 2024, श्री दिलीप नायक प्रबंधक लीड बैंक ऑफिस (सेल) बैंक ऑफ बड़ोदा फर्स्ट फ्लोर सिविक सेंटर, इंदिरा प्लेस भिलाई एवं उपसंचालक जनसंपर्क एवं नोडल अधिकारी एमसीएमसी को प्रवर्तन विभाग से संबंधित प्रावधानों की पीपीटी अथवा ट्रेनिंग मटेरियल के साथ ईईएम दलों के प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होने का अनुरोध किया है।