गौरेला पेंड्रा मरवाही, 5 अप्रैल 2024/ ग्रामीण क्षेत्रों, खास कर वनांचल क्षेत्रों में इन दिनों महुआ बीनने का कार्य चल रहा है। महुआ फूल का संग्रहण ग्रामीणों, आदिवासियों एवं वनवासियों के आय का एक प्रमुख साधन है। इन दिनों गर्मी भी अधिक पड़ रही इसे ध्यान में रखते हुए सुबह के समय महुआ फूल एकत्रित करने वाले लोगों को उनके कार्यक्षेत्र में ही जाकर उन्हें शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वीप के जिला नोडल श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने स्वयं अपनी टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व के बारे में बता रहे हैं। और उन्हें लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करने की अपील करने के साथ ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने शपथ दिला रहे हैं।
श्री तेंदुलकर ने महुआ फूल से स्वीप लिखवा कर बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वीप का पूरा नाम सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड ईलेक्टोरल पार्टिसिपेशन है। इसका मतलब सुव्यविस्थत मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी है, जिसे स्वीप नाम दिया गया है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला आजीविका मिशन प्रबंधक दुर्गाशंकर सोनी, जिल कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक जायसवाल, आंकाक्षी ब्लाक फेलो स्नेह गुप्ता ने मरवाही विकासखण्ड के ग्राम डोगरिया, सिवनी, अण्डी, नगवाही, लालपुर, सारबहरा, जोगीसार एवम देवरगांव में ग्रामीणों को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।