जगदलपुर 08 अप्रैल 2024/ किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं, अचानक आने वाली समस्या का निराकरण शांत दिमाग से करना होगा उक्त बातें सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे गणेशन ने मतदान दलों के प्रशिक्षण सत्र में कही। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सवाल किए कि क्या कोई मतदान केंद्र में हथियार के साथ आ सकता है, मॉकपोल के दौरान कितने ऐजेंट रह सकते हैं। प्रशिक्षण ले रहे मतदान दलों ने बखूबी से जवाब दिया। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे गणेशन ने सोमवार को मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
सामान्य प्रेक्षक श्री गणेशन ने निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण ले रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02, 03 तथा संगवारी मतदान दलों के रिजर्व दल से मतदान के दिन मॉकपोल से लेकर मतदान समापन तक की जाने वाली हर गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही सभी जरूरी प्रपत्रों का समय पर अद्यतन करना, समय समय पर दी जाने वाली जानकारी के संबंध में भी संज्ञान लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
