रायपुर एसएनएस/ 8मार्च/ 2024 बस्तर में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री मोदी ने बस्तर के लोकप्रिय नेता स्व श्री बलिराम कश्यप जी को याद करते हुए कहा “बस्तर का कोई क्षेत्र नही है जहा हम बलिराम जी के साथ न गए हों ,बलिराम जी हमेशा आदिवासी भाईयो की चिंता करते थे उनके विकास के लिए निरंतर काम करते थे उनका वही योगदान का फल है की बस्तर की जनता से बीजेपी को इतना प्रेम समर्थन मिल रहा है।
