छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं का मतदान करने रखा जा रहा विशेष ध्यान, लोकसभा निर्वाचन के दौरान दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस को मिलेगी निःशुल्क परिवहन सुविधा

जिले में इस व्यवस्था के लिये उप संचालक, समाज कल्याण विभाग प्रभारी अधिकारी नियुक्त

दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए उपलब्ध है सक्षम मोबाइल एप अम्बिकापुर 09 अप्रैल 2024/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दिवस को ’दिव्यांग एंव वरिष्ठ नागरिकों (80$) मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक उनके आवास स्थल से लाने एवं मतदान पश्चात् उनके आवास स्थल तक वापस पहुंचाने हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जारी दिशा-निर्देश परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में निःशुल्क परिवहन व्यवस्था के लिये श्री डी.के. राय, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, को इस जिले हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन किया जाकर उनके द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात वापस उनके आवास स्थल तक छोड़ने हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था की जाने के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी किए गए हैं।
दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए उपलब्ध है सक्षम मोबाइल एप
सक्षम मोबाइल एप –
इस एप के जरिए दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन के दौरान आने वाली  समस्याओं के समाधान करने का प्रयास किया गया है। आयोग ने सक्षम एप के रूप में दिव्यांगों के लिए एक वन स्टॉप साधन विकसित किया है। दिव्यांग मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप को उपयोगकर्ताओं के अनुकूल बनाने के लिए डिज़ाइन, ले-आउट, इंटरफ़ेस और सुविधाओं को बेहतर रूप दिया गया है। इसमें स्क्रीन रीडर, टेक्स्ट टू स्पीच सेवा, दृश्यता संवर्द्धन, रंग समायोजन जैसी सुविधाएं भी हैं। एप को दो-तरफ़ा इंटरैक्टिव प्लेटफ़ॉर्म के रूप में डिज़ाइन किया गया है ।
सक्षम एप के जरिए पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। साथ ही दिव्यांगजन के रूप में चिन्हित करने के लिए अनुरोध, सुधार, प्रमाणीकरण, व्हील चेयर, सहायता, अपने मतदान केंद्र को जानें, बूथ लोकेटर, अपने उम्मीदवारों को जानें, शिकायतें दर्ज करें जैसी कई अन्य  सुविधाएं भी इस एप में उपलब्ध  हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *