*सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें अधिकारी*
*निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति और शुद्ध पेय जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश*
*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए चलाए जा रहे स्वीप गतिविधियों के तहत जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में सभी जिला अधिकारियोें को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन से संबंधित तैयारियों और विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों और कार्यो के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का बारिकी से अध्ययन करने और उन्हे सौपे गए दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना पूर्व अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नही छोड़ें।
कलेक्टर ने अत्यावश्यक सेवा के तहत जिले में निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति और शुद्ध पेय जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने लंबित प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की तथा अन्तर विभागीय प्रकरणों का निराकरण समन्वय से समय सीमा के भीतर निराकृत करने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेन्दूलकर, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल एवं दिलेराम डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।