कलेक्टर एवं एसपी ने जिलेवासियों को दी निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश
सारंगढ़ बिलाईगढ़, अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) अंतर्गत संध्या में स्वीप दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, स्वीप नोडल अधिकारी चौहान सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ संजू पटेल, पत्रकारगण, नगरवासी और बिहान समूह की महिलाएं उपस्थित थीं। इस आयोजन में बिहान समूह की महिलाओं ने हजारों दीये जलाए।
इस स्वीप दीप महोत्सव में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, एसपी श्री पुष्कर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर मतदाताओं को निर्भीक होकर स्व स्फूर्त मतदान करने का संदेश दिया। नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान ने मतदाता जागरूकता संदेश को जिले भर में वृहद स्वरूप में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया। संदीप तंबोली बीपीएम, बिहान और बिहान समूह की सैकड़ो महिलाओं ने खेलभाठा मैदान में ‘‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’’ थीम पर तीन हजार दीपक जलाकर मतदाता जन जागरूकता का संदेश दिया। कलेक्टर श्री साहू एवं एसपी श्री शर्मा ने मतदाता जागरूकता को लेकर सभी को शपथ दिलाया। कलेक्टर ने नए युवा मतदाताओं को मतदान करने और अपने से जुड़े अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने की बात कहा। इस कार्यक्रम में शांतिलाल देवांगन, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री हरिशंकर डनसेना, जनपद पंचायत सारंगढ़ के कर्मचारी युवराज पटेल, कमलेश खूंटे, महेश्वर मनहर, जवाहर पुरान, राज यादव, निशा केशरवानी, उमा देवांगन, एकता गर्ग, जीतेश जायसवाल सहित महावीर चौहान, दिलीप साहू, बलभद्र पटेल, ब्रजभूषण पटेल, पत्रकार भरत अग्रवाल, गोल्डी नायक, गोविंद बरेठा, प्रशांत प्रधान, धीरज बरेठ, अरुण निषाद, मनरेगा बिहान समूह सचिवगण के साथ आम जनता और मीडिया की बड़ी भागीदारी थी।
