कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने पुराना बस स्टैण्ड चौक में शपथ दिलाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित
बीजापुर, अप्रैल 2024- शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मद्देड़ बाजा ने ग्रामीण क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजार एवं नगरीय क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग के थीम सॉन्ग मैं भारत हूं के अलावा देश भक्ति और क्षेत्रीय धुनों को बजाकर मतदान में भागीदारी का माहौल बना दिया। दिनभर जिले में प्रमुख स्थल में कार्यक्रम आयोजित होने के बाद जिला मुख्यालय बीजापुर के पुराना बस स्टैंड चौराहे पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने उपस्थित मतदाताओं के को शपथ दिलाकर नगर वासियों को शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने की बात कही।
भोपालपटनम के बस स्टैंड में मतदाता जागरूकता रथ के साथ बाजे की धुन के बीच मतदाताओं को निर्भीक मतदान की शपथ दिलाकर नारे लगाते हुए नगर में रैली निकाली गई। मद्देड़ साप्ताहिक बाजार, मोदकपाल, आवापल्ली मुख्यालय में भी रैली कर मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। नैमेड़ साप्ताहिक बाजार में कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी निभाई। बाजे की धुन पर थिरकते हुए महिलाओं ने मतदातों को 19 अप्रैल को सबसे पहला काम मतदान करने की अपील की।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
लोकसभा निर्वाचन 2024
96 वर्षीय दयावती इंजापुजारी घर पर मतदान कर अपनी जिम्मेदारी की पूरी
कलेक्टर श्री पाण्डेय की उपस्थिति में भैरमगढ़ और नेलसनार में हुआ होम वोटिंग
बीजापुर, अप्रैल 2024- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार असमर्थ और दिव्यांग सहित 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पहुंच मतदान की व्यवस्था की गई थी। घर पर मतदान कर दिव्यांग जनों एवं वयोवृद्ध मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने भैरमगढ़ और नेलसनार के मतदाताओं के घर पहुंच कर मतदाताओं का हौसला बढ़ाया और लोकतंत्र की मजबूती में एक-एक मत की कीमत को समझाया। वहीं दिव्यांगजन और असमर्थ मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने पर उनका उत्साहवर्धन किया और जिले के समस्त मतदाताओं को 19 अप्रैल को अपना सब काम छोड़कर सबसे पहले अपने अपने मतदान केन्द्रों में पहुंच कर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।
बीजापुर के 96 वर्षीय मतदाता श्रीमती दयावती इंजापुजारी ने अपने नातिन की मदद से घर पर ही मतदान किया और कहा कि मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी की आप सभी 19 अप्रैल मतदान केन्द्रों में पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। वयोवृद्ध मतदाता इंजापुजारी ने घर पहुंच मतदान व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस व्यवस्था के कारण मैंने अपना मताधिकार का प्रयोग कर पाई इस बात की खुशी है कि लोकतंत्र की मजबूती में मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई।
दिव्यांग भाई-बहन ने घर पर मतदान कर लोगों को मतदान करने का दिया संदेश- भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलसनार निवासी दिव्यांग भाई-बहन जयराम सोनवानी और अंजली सोनवानी ने अपने घर पर मतदान कर खुशी जाहिर करते हुए घर पहुंच मतदान व्यवस्था की सराहना करते हुए सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुकता संदेश भी दिया।
जिले में कुल 24 वयोवृद्ध और दिव्यांगजन श्रेणी के मतदाताओं घर पहुंच मतदान के लिए आवेदन किया था जिसके लिए 6 मतदान दलों का गठन किया गया था जिन्होंने सफलता पूर्वक मतदान करवाया। घर पहुंच मतदान केन्द्रों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री जागेश्वर कौशल, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम सिंह पंचारी सहित सभी अनुभाग के एसडीएम तहसीलदार ने मौके पर पहुंचे मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित और जागरूक किया।
फुंडरी पुल निर्माण में तेजी, कलेक्टर की उपस्थिति में शुरू हुए गर्डर चढ़ाने का काम
बीजापुर, अप्रैल 2024- भैरमगढ़ से 5 किमी दूर फुंडरी पंचायत के इंद्रावती नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है जिससे नदी के उस पार बसे बीजापुर के 12 पंचायत के ग्रामीणों के साथ नारायणपुर के माड़ क्षेत्र ओरछा के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। सोमवार को कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय एवं एसडीएम श्री जागेश्वर कौशल ने पुल निर्माण का निरीक्षण किया कलेक्टर की उपस्थिति में पूर्ण निर्मित पिलर के ऊपर गर्डर चढ़ाने का काम शुरू किया गया। सब इंजीनियर एस आर दुग्गे ने बताया की फुंडरी पुल की लम्बाई 648 मीटर है जिसमें 42 गर्डर लॉचिंग होना है। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया साथ ही ग्रामीणों से बुनियादी सुविधाओं के बारे में चर्चा भी किया।