ग्रामीणों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने किया गया प्रेरित
मुंगेली, अप्रैल 2024// लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार वृहद स्तर पर स्वीप कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के वनांचल ग्रामों सरगढ़ी, चेचानडीह, भारतपुर, चंदुपारा, जमुनाही, बघनीभंवर, भूतकछार, कारीडोंगरी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया गया और मतदान का महत्व बताते हुए लोकतंत्र के महापर्व 07 मई को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
वन मंडलाधिकारी श्री संजय यादव के मार्गदर्शन में वन प्रबंधन समिति, तेंदूपत्ता फड़, लघुवनोपज संग्रहण केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को निर्वाचन में शत-प्रतिशत सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही नोडल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई।