बीजापुर, अप्रैल 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय के निर्देशानुसार बीजापुर जिला के चारों विकासखंड भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ एवं बीजापुर में लोकसभा चुनाव को लेकर व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी कड़ी में जिलें के युवा शक्ति बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। गांव-गांव में जाकर मतदाता जागरूकता हेतु ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं साथ ही गांव में दीवार पर नारा लेखन के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं की बीजादूतीर स्वयं सेवकों के सहयोग से ग्राम पंचायतों में सामुदायिक जागरूकता, गृह भेंट, रंगोली, दीवार लेखन, नारा, रैली, मेगा फोन से प्रचार-प्रसार इत्यादि के माध्यम से हिंदी भाषा के अलावा हल्बी व गोंडी में जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने घर से निकल कर आगामी लोकसभा चुनाव पर मतदान के दिन 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर शत प्रतिशत मतदान करें। इस प्रयास में बीजादूतीर स्वयं सेवकों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक रूप से चला मतदाता जागरूकता अभियानक्रिकेट, निबंध, स्लोगन, लेखन, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण
बीजापुर, अप्रैल 2024- भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर बीजापुर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं स्वीप के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान के द्वारा अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने, व्यापक स्तर पर विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें, क्रिकेट, प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष, निबंध, स्लोगन, रंगोली, चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से जन-जागरूकता लाने मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने। प्रत्येक वोट के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुरूस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता के अर्न्तगत महिला वर्ग में प्रथम स्थान बीजापुर कालेज-11, द्वितीय स्थान भैरमगढ़, पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान आवापल्ली, द्वितीय स्थान बीजापुर ने प्राप्त किया। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भोपालपनम के कुमारी डिम्पी पटेल, द्वितीय स्थान कुमारी कल्पना भैरमगढ़, तृतीय स्थान पर बीजापुर की संगीता कुड़ियम रही।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैष्णवी वासम द्वितीय स्थान कुमारी डिम्पी पटेल एवं तृतीय स्थान पर यथार्थ समददार रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षिता तलाण्डी, द्वितीय स्थान पर वैशाली सिन्हा एवं तृतीय स्थान पर प्रेरणा चापा को पुरूस्कार मिला। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी अर्चना प्रजापति एवं कुमारी गीतांजली भास्कर द्वितीय स्थान पर रही।
कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी निभाने वाले समस्त प्रतिभागियों को लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया और जिले में मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके, उप संचालक श्री गीत कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।